Satish Poonia Attack on Rajasthan Government Over Farmers Issue: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस (Congress) ने कर्जमाफी के नाम पर राज्य के किसानों (Farmers) से वादाखिलाफी की है. राज्य में वाणिज्यिक बैंकों से लिया कर्ज नहीं चुका पाने वाले किसानों की जमीनें नीलाम किए जाने के नोटिस और कार्रवाई का जिक्र करते हुए पूनिया ने ये आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किसानों से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे, लेकिन ऐसा करने के बजाय जमीनों की नीलामी करके किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है.''


किसानों को धोखा दिया गया है
सतीश पूनिया ने कहा कि, ''कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों से वादाखिलाफी की है, किसानों को धोखा दिया है और किसानों से झूठ बोला.'' पूनिया ने कहा कि, ''जमीनों की नीलामी की प्रक्रिया लगातार जारी है, अलवर के थानागाजी के पास हींसला गांव में शहीद यादराम गुर्जर के पिता जयराम गुर्जर के परिवार को भी कांग्रेस सरकार ने नहीं बख्शा, उनके सहित 6 परिवारों की जमीनों की नीलामी कर दी गई.'' उन्होंने कहा, ''राजस्थान का किसान हताशा और निराशा से गुजर रहा है जबकि कांग्रेस सरकार चिट्ठी-चिट्ठी खेल रही है.''




सीएम ने दिए हैं ये आदेश 
गौरतलब है कि, ये मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों की कृषि भूमि को बैंकों द्वारा नीलाम किए जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: राह चलती आदिवासी युवतियों से गैंगरेप के मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार, खुले सनसनीखेज राज


Rajasthan: झाड़-फूंक के नाम पर 45 साल के शख्स ने किशोरी से किया रेप, माता-पिता को बहाने से भेजा दूसरे गांव