Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा है कि प्रदेश में जब तक पार्टी सत्ता में नहीं आती तब तक वो माला और साफा नहीं पहनेंगे और शाम का भोजन नहीं करेंगे. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि, ''मैंने संकल्प लिया है कि जब तक 2023 में राजस्थान में हम लोग कांग्रेस (Congress) पार्टी को जड़ से नहीं उखाड़ दें और भाजपा की सरकार को प्रचंड बहुमत से नहीं बना दें तब तक माला नहीं पहनूंगा, साफा नहीं पहनूंगा और रात का भोजन नहीं करूंगा.'' प्रदेश में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं.


संस्कृति का प्रतीक है साफा 
साफा राजस्थान में पारंपरिक पगड़ी को कहते हैं जिसे नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों में संस्कृति के प्रतीक के रूप में पहनना पसंद करते हैं. पूनिया ने विश्वास जताया कि वो 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएंगे. एक बयान में उनके हवाले से कहा गया कि, ''हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व और लोकप्रिय नीतियों के साथ राजस्थान में 2023 में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी.''


सचिन पायलट ने भी लिया था संकल्प 
गौरतलब है कि, 2014 में राजस्थान में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने तक साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया था. दिसंबर 2018 में राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर पायलट ने साफा पहना था.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Coronavirus Update: कोरोना की चपेट में आने से 22 मरीजों की हुई मौत, सामने आए 8 हजार से ज्यादा नए केस 


Ravi Bishnoi: जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई को टीम में मिली 56 नंबर की जर्सी, जानें क्या है कनेक्शन