'बीजेपी के जूते के बराबर भी नहीं है कांग्रेस', सतीश पूनिया के इस बयान पर राजस्थान में मचा है सियासी बवाल
Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर सियासत हो रही है. भाजपा रीट पेपल लीक मामले को लेकर हमलावर है तो वहीं कांग्रेस ने सतीश पूनिया के बयान का विरोध किया है.
BJP And Congress Protest in Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच सियासी जंग जारी है. अपनी-अपनी मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को उदयपुर (Udaipur) कलेक्ट्री पर एक साथ, करीब 15 फीट की दूरी पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना देते हुए प्रदर्शन किया. भाजपा ने रीट परीक्षा में सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तो वहीं कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) की तरफ से दिए विवादित बयान पर विरोध जताया. भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का पुतला भी फूंका गया और फिर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शन को समाप्त किया गया.
भारी पुलिस बल की हुई तैनाती
मंगलवार सुबह 11.30 बजे दोनों पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता आमने-सामने बैठ गए. स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस को भी तैनात किया गया. एक तरफ जहां भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी कार्यकर्ता सतीश पुनिया के खिलाफ नारे लगा रहे थे. हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच शांति बनी रही और किसी तरह का विवाद नहीं हुआ. करीब 12.30 बजे तक प्रदर्शन चला और फिर समाप्त हो गया.
भाजपा ने 2 मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन
भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली ने कहा कि 2 मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया. पहला ये था कि मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में हो रही अनियमितताओं को लेकर गठित कमेटी जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करे. साथ ही रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई हो और कांग्रेस इस मामले में जिन लोगों को छिपा रही है उन्हें सामने लाया जाए.
सतीश पूनिया से की माफी की मांग
इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल सिंह झाला ने कहा कि भाजपा प्रदेशा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया उसकी हम निंदा करते हैं. कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए कई बलिदान दिए. पार्टी के लिए इस प्रकार की भाषा स्वीकार नहीं की जा सकती है. सतीश पूनिया इसके लिए माफी मांगे.
सतीश पुनिया ने कही थी ये बात
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले भाजपा विधायकों के चिंतन शिविर की तर्ज पर कांग्रेस के विधायकों का जयपुर के होटल में कैंप कराए जाने के सवाल पर राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर प्रहार किया था. उन्होंने कहा था कि ''कांग्रेस भाजपा की नकल करती है. कांग्रेसी कट, कॉपी और पेस्ट करने के चक्कर में भूल जाते हैं कि इसके लिए भी अक्ल की जरूरत पड़ती है. उन्हें भाजपा की नकल करने के लिए सात जन्म लेने पड़ेंगे. ये भारतीय जनता पार्टी के जूते के बराबर भी नहीं हैं.''
ये भी पढ़ें: