Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में दो चरणों में सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं. अब यहां से सरकार और बीजेपी के दिग्गज अन्य राज्यों में जा रहे हैं. कई राज्यों में पूरी ताकत झोंक दी गई है. पश्चिम बंगाल की मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद के लिए तीसरे चरण में वोटिंग होगी. इसके लिए राजस्थान सरकार के कई मंत्री और पदाधिकारी वहां जा रहे हैं. 


राजस्थान सरकार के मंत्री और बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों समेत नेता आज जयपुर से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे. बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि एक मई को राज्य सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा, गौतम दक, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, भूपेन्द्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानीं, राजेन्द्र शर्मा और राजेश कुमार पश्चिम बंगाल में प्रवास के दौरान भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभाओं और रैलियों में शामिल होंगे. 


तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पहुंचे नेता 
तेलंगाना में 13 मई को 17 सीटों के लिए चौथे चरण में मतदान होंगे. उसके लिए राजस्थान से भाजपा के दिग्गजों की टीम जा चुकी है. राजस्थान से वरिष्ठ बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन ओम प्रकाश भड़ाना, बीजेपी प्रदेश मंत्री विजेंद्र पुनिया, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रनवां तेलंगाना पहुंच चुके हैं. 


वहीं, आंध्र प्रदेश में भी चौथे चरण में लोकसभा की सभी 25 सीटों के लिए मतदान होंगे, जिसमें विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक हीरेंद्र कौशिक, आईटी के प्रदेश संयोजक अविनाश और विनोद सिंह वहां पर हैं.


हरियाणा में दिग्गजों ने बनाई रणनीति 
हरियाणा में छठें चरण के तहत 25 मई को लोकसभा की सभी 10 सीटों के लिए मतदान होंगे. जिसके लिए भाजपा हरियाणा प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक सुभाष बराला, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने हरियाणा भाजपा प्रदेश कार्यालय रोहतक में राजस्थान प्रदेश के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की रणनीति पर मंथन किया. 


इसमें हरियाणा बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनियां, राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, विधायक बाबा बालकनाथ, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सांसद भागीरथ चौधरी, एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी, ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री निर्मल कुमावत, युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने बड़ी प्लानिंग बनाई है. 


यह भी पढ़ें: अजमेर में एक बार फिर होगी वोटिंग! इस बड़ी गड़बड़ी के चलते चुनाव आयोग ने लिया फैसला