Rajasthan: 'राजनीति में सब भाग्य की बात', वसुंधरा राजे के करीबी नेता बोले- 'कैलाश चौधरी और मैं साथ...'
Rajasthan Politics: भोपाल बड़ला ने पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को लेकर कहा कि वे और मैं साथ में संगठन में काम किया है. वो पहले MLA फिर केंद्रीय मंत्री मन गए, मैं यहीं रह गया.
![Rajasthan: 'राजनीति में सब भाग्य की बात', वसुंधरा राजे के करीबी नेता बोले- 'कैलाश चौधरी और मैं साथ...' Rajasthan BJP Membership Campaign Bhopal Singh Barla said about Kailash Chaudhary politics is luck game Vasundhara Raje Rajasthan: 'राजनीति में सब भाग्य की बात', वसुंधरा राजे के करीबी नेता बोले- 'कैलाश चौधरी और मैं साथ...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/d1a05342a9791ccd957d8a70cd243e601725956696304367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics News: राजस्थान उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इसके साथ ही बीजेपी का सदस्यता अभियान अभी गति पकड़ रहा है. केंद्र, राज्य, विधानसभा लेवल के बाद अब बूथ लेवल पर सदस्य बनाए जा रहे हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी नेता और बीजेपी सदस्यता अभियान बाड़मेर जिला प्रभारी भोपाल सिंह बड़ला का बड़ा बयान सामने आया है.
बीजेपी सदस्यता अभियान के दौरान भोपाल सिंह बड़ला ने पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का नाम लेकर कहा, "वे और मैं साथ में संगठन में काम किया है. वो पहले एमएलए और फिर केंद्रीय मंत्री मन गए, लेकिन मैं यहीं रह गया. मैं पार्टी का कार्यकर्ता था और अब भी काम कर रहा हूं. राजनीति में सब भाग्य की बात है."
आम चुनाव में बाड़मेर से मिली थी हार
बीते आम चुनाव में राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट पर बीजेपी की और से किस्मत आजमा रहे नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री कैलाश चौधरी को हार का मुंह देखना पड़ा था. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल ने सभी को चौंकाया और अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी. बता दें कैलाश चौधरी यहां तीसरे नंबर पर रहे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी दूसरे नंर पर थे.
बता दें राजस्थान में बीजेपी ने 3 सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. राजस्थान के 51 हजार 700 बूथों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को 200-200 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत 88 00 00 2024 नंबर पर मिस्ड कॉल कर या नमो ऐप, वेबसाइट और क्यूआर कोड स्कैन करके भी सदस्य बना जा सकता है. पार्टी का कहना है कि बीजेपी का सदस्यता अभियान दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 25 सितंबर तक और दूसरा चरण 1 से 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)