Rajasthan: मंत्री बनने के बाद जोधपुर पहुंचे केके बिश्नोई, बोले- 'कांग्रेस जो 5 साल में नहीं कर पाई भजनलाल सरकार...'
Jodhpur News: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर केके बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान की जनता ने 2014 और 2019 में 25 की 25 सीट पर पीएम मोदी को जीत दिलाई थी, इस बार फिर 25 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी.
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Sharma) में राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार बीजेपी (BJP) विधायक केके बिश्नोई (KK Bishnoi) जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में केके बिश्नोई का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केके बिश्नोई ने कहा कि जनता ने पूर्ण बहुमत देकर बीजेपी की सरकार बनाई है. साथ ही इस बार जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए युवाओं और महिलाओं को सरकार में काम करने का मौका मिला है.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने कहां कि जो कांग्रेस की सरकार पांच सालों में नहीं कर पाई थी. वह हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने चंद दिनों में कर दिखाया है. आरपीएससी की पहली परीक्षा को हमारी सरकार ने एकदम सफलतापूर्वक करवाया है. यह युवाओं के लिए संदेश है कि अब किसी भी तरह के पेपर लीक और नकल गिरोह के कारण उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा.
'इस बार 25 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी'
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर केके बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान की जनता ने 2014 और 2019 में 25 की 25 सीट पर पीएम मोदी को जीत दिलाई है. इस बार फिर 25 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी. जनता ने अपना मन बना लिया है. राज्य मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार घोषणा पत्र के अनुसार ही काम करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सांसद खेलकूद की तर्ज पर विधायक खेलकूद के आयोजन किए जाएंगे. उन्होंने हैंडीक्राफ्ट व्यवसाय में चल रही मंदी के सवाल पर कहा कि यह ग्लोबल मंदी का असर है. इस पर पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की मुस्लिम महिलाओं ने PM मोदी को कहा शुक्रिया, जानें- क्या है वजह?
सरकार बनते ही हुए ये काम
राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने बताया कि 100 दिन की कार्य योजना के तहत एसआईटी का गठन किया जा चुका है. टास्क फोर्स बनाई गई है, साथ ही अन्नपूर्णा योजना में 450 ग्राम भोजन दिया जाता था, उसे 600 ग्राम कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी विभागों में कार्य योजनाएं बनाई जाएगी. बाड़मेर कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर लगे गैंगरेप और वायरल वीडियो के मामले में किए गए सवाल पर जवाब देते हुए बिश्नोई ने कहा कि 'जैसी करनी वैसी भरनी' यह तो दुनिया की रीत है. बाकि कानून अपना काम करेगा.