Baran News: राजस्थान के रामगंजमडी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने बारां में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. यही नहीं दिलावर ने कांग्रेस सरकार पर हिन्दू विरोधी होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट देने वाला भी हिंदू भगवान राम और हिन्दू विरोधी है. वहीं विधायक मदन दिलावर में मुख्यमंत्री निवास तक को भी आंतकियों का शरणस्थली तक बता दिया. साथ ही मदरसाओं को भी आंतकियों का अड्डा बताया.


'हिंदू विरोधी है सरकार'
बीजेपी विधायक मदन दिलावर का सरकार पर आरोप है, "मुस्लिम त्यौहारों पर सरकार द्वारा बिजली विभाग को आदेश दिया गया कि मुस्लिम इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित नही होनी चाहिए, जबकि हिन्दू त्यौहारों पर कभी ऐसा आदेश जारी नही किया. कांग्रेस सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए कि स्कूलों में सरस्वती की मूर्ति किसके आदेश से लगाई जाती है. थानें में कोई आरती नहीं होगी ना ही कोई मंदिर और भगवान का चित्र होगा. इस तरह के आदेश कांग्रेस सरकार को हिन्दू विरोधी साबित करते हैं."  


'इफ्तार पार्टी में आते हैं दंगे के आरोपी'
मदन दिलावर ने विवादित बयान देते हुए कहा, "मुख्यमंत्री के घर पर होने वाली इफ्तार पार्टी में दंगे के आरोपी आंतकियों को बुलाया जाता है. उनकी सेवा भगत की जाती है. ऐसे में मुख्यमंत्री का निवासी भी आंतकियों की शरण स्थली है. दिलावर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. इस दौरान मदन दिलावर के साथ पूर्व विधायक हेमराज मीणा, बीजेपी प्रदेश कार्यकारी सदस्य आनंद गर्ग, संजीव भारद्धाज सहित बीजेपी नेता मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें


Jaipur News: 'भारत जोड़ो सेतु' का लोकार्पण होते ही गाडर गिरा, CM गहलोत ने किया था उद्घाटन


Rajasthan: भारत जोड़ो सेतु राजस्थान की जनता को समर्पित, सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी एलीवेटेड रोड की सौगात