Rajasthan Politics: राजस्थान में एंट्री होने से पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को बाड़मेर पहुंचे बीजेपी प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने राहुल गांधी का महिलाओं के पकड़ने को अशोभनीय बताया. उन्होंने अपराध बताते हुए सीएम अशोक गहलोत से गिरफ्तारी की मांग की. ओसिया से कांग्रेस की तेजतर्रार विधायक दिव्या मदेरणा राहुल गांधी की महाराष्ट्र पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं थीं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने विधायक का माथा चूमा था.


दिव्या और राहुल की फोटो पर बोले विधायक


दिव्या ने फोटो 23 नवंबर को ट्वीट किया था. ट्वीट पर सियासत और बयानबाजी शुरू हो गई थी. दिव्या मदेरणा और राहुल गांधी की फोटो पर सबसे पहले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बिना नाम लिए जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि किसान की बेटियां राहुल से चिपक चिपक कर फोटो खिंचवा रही हैं. क्या उससे कोई मुख्यमंत्री बनता है क्या? उसके बाद कई नेताओं ने दिव्या और राहुल की फोटो पर तंज कसे.






विधायक हमीर सिंह भायल और मदन दिलावर जन आक्रोश यात्रा के रथ को बीजेपी कार्यालय से रवाना करने आए थे. बीजेपी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का अपराधियों को अपराध करने का मौखिक आदेश है. अपराधी धन लूटने, महिलाओं को अपमानित और रेप करने की खुली छूट है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक के बेटे ने रेप किया. लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत ने सिरे से नकार दिया. बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा का रथ हर जिले से रवाना किया जा रहा है. हर रथ के साथ 12 लोगों की टीम लगाई गई है.


Rajasthan: 'गहलोत-पायलट की लड़ाई सास बहू के झगड़े जैसी', करौली पहुंचे किरोड़ीलाल मीणा ने ली चुटकी


जन आक्रोश रथ यात्रा से बीजेपी की सियासत


जन आक्रोश रथ यात्रा में यात्रा, भोजन, आवास, एससी-एसटी, प्रचार-प्रसार और मीडिया प्रमुख बनाए गए हैं. जन आक्रोश रथ यात्रा की विधानसभा में शुरुआत 4 दिसंबर से होगी. हर रोज मठ, मंदिर या किसी स्मारक से जन आक्रोश यात्रा के रथ को रवाना किया जाएगा. प्रत्येक विधानसभा में रोजना 30-35 किलोमीटर रथ 250-500 लोगों तक पहुंचेगा. जन आक्रोश रथ यात्रा के पहुंचने पर गांव में नुक्कड़ सभा और चौपाल होंगे.