Rajasthan: गांवों में सक्रिय हैं फर्जी पट्टा गिरोह, बीजेपी विधायक शंकर रावत ने विधानसभा में किया खुलासा
Beawar News: विधायक शंकर रावत ने बताया कि पट्टा गिरोह ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की फर्जी सील और फर्जी पट्टा बुक बना रखी है. इनके सहारे फर्जी पट्टे देने का अंदेशा है.
Rajasthan News: ब्यावर (Beawar) से बीजेपी (BJP) विधायक शंकर सिंह रावत (Shankar Singh Rawat) ने राजस्थान विधानसभा में बड़ा खुलासा किया है. विधायक रावत ने सदन में कहा कि गांवों में फर्जी पट्टा गिरोह सक्रिय है. कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को फर्जी पट्टा देकर फंसाया जा रहा है. उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
'ग्रामीणों को लूट रही पट्टा गैंग'
विधायक शंकर सिंह ने विधानसभा में कहा कि ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के जवाजा पंचायत समिति क्षेत्र में फर्जी पट्टा गिरोह सक्रिय है. कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को फर्जी पट्टा देकर फंसाया जा रहा है. ग्रामीणों को प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों के लोन दिलाने के लिए बड़ी राशि लेकर फर्जी पट्टे बनाए जा रहे हैं. गिरोह के लोग गरीब ग्रामीणों को लूट रहे हैं. विधायक ने कहा कि जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा में फर्जी पट्टे दिए जाने की जानकारी मिलने पर सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी ने टॉडगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है. इस प्रकरण का खुलासा होने पर कई ग्राम पंचायतों ने उनकी ग्राम पंचायतों में भी बड़ी संख्या में फर्जी पट्टे दिए जाने का अंदेशा जताया है.
ऐसे काम करता है गिरोह
विधायक रावत ने बताया कि पट्टा गिरोह ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की फर्जी सील और फर्जी पट्टा बुक बना रखी है. इनके सहारे फर्जी पट्टे देने का अंदेशा है. उन्होंने आशंका जताई कि इन फर्जी पट्टों का पंजीयन भी हो रहा है. फर्जी पट्टा गिरोह से क्षेत्र के लोगों को ठगने से बचाने के लिए सक्रिय गिरोह तक पहुंचना जरुरी है. इन गिरोह के सरगनाओं को शिकंजे में लेकर इस काले धंधे को रोका जाना चाहिए. विधायक ने ग्राम पंचायतों से जारी पट्टों और पंजीयक कार्यालयों अथवा तहसील कार्यालयों में पंजीयन किए गए पट्टों का मिलान करवाने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें