Chhittorgarh News: राजस्थान में सत्ता वापसी के बाद मेवाड़-वागड़ में बीजेपी के पदाधिकारियों में दूरियों और कलह का दूसरा मामला सामने आया है. यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के कार्यक्रम में मेवाड़-वागड़ की 28 विधानसभा सीटों में बीजेपी विधायकों में सबसे बड़े अंतर से जीतने वाले बेगू विधायक सुरेश धाकड़ (Suresh Dhakad) और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) के बीच में दूरियां दिखाई दीं. इसकी वजह दर्शक दीर्घा में आगे की सीट न मिलना बताया जा रहा है. इसके बाद हरी झंडी दिखाने के दो कार्यक्रम आयोजित हो गए. जानिए क्या है पूरा मामला.



बीजेपी के विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हर जिला स्तर पर आयोजित हुआ. चित्तौड़गढ़ में इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी मौजूद रहे. दोपहर 3 बजे कार्यक्रम होना था. 4 बजे तक सीपी जोशी और उनके साथ निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुन जीनगर, जिलाध्यक्ष मिठुलाल जाट पहुंचे. इसके 15 मिनट बाद बेगू विधायक सुरेश धाकड़ अपने क्षेत्र के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ पहुंचे. वह पहुंचे तब ऑडिटोरियम में आगे की सीटें फुल हो चुकी थी. अधिकारियों ने उन्हें बैठने को भी कहा लेकिन वह पीछे की पंक्ति में जाकर बैठ गए.

 

विधायक ने दिखाए तेवर, अलग से रथ को दी हरी झंडी

कार्यक्रम के बाद रथ रवाना करने की बारी आई. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक कृपलानी और जीनगर ने हरी झंडी दिखा रथ को रवाना किया, लेकिन विधायक धाकड़ नहीं आए. फिर बाद में उन्होंने अधिकारियों को अपने क्षेत्र के रथ के बारे में पूछा. फिर एक रथ को उन्होंने अलग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. घटनाक्रम के बारे में मीडिया ने पूछा तो धाकड़ ने कहा कि ''मुझसे ज्यादा वीआईपी लोग आगे बैठे थे. मुझे सीट नहीं मिली तो दूसरी जगह जाकर बैठ गया. कोई खास बात नहीं.''