Rajasthan: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना भगवान श्रीराम से करने के बाद सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) विवादों में आ गए हैं. राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर उत्तर से बीजेपी (BJP) विधायक वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने सलमान खुर्शीद के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. देवनानी ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने भगवान श्रीराम (Lord Ram) और उनके भक्तों का अपमान किया है. उनका बयान कांग्रेस नेताओं की चाटुकारिता करने की पराकाष्ठा पार कर गया है. हिंदू समाज अपने आराध्य देव का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
बीजेपी विधायक देवनानी ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि भगवान श्री राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है. भरतजी भगवान श्रीराम की खड़ाऊ लेकर चलते हैं. हम भी खड़ाऊ लेकर चले हैं. खड़ाऊ उत्तर प्रदेश पहुंच गई है तो रामजी भी पहुंचेंगे. खुर्शीद का यह बयान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जुड़ा है.
देवनानी ने कहा कांग्रेस ने श्रीराम को बताया था काल्पनिक पुरूष
इस बयान के जरिए उन्होंने राहुल की तुलना भगवान श्रीराम से की थी. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस नेता यह क्यों भूल जाते हैं कि उनकी पार्टी ने ही रामसेतु को मिथक, रामायण को उपन्यास और भगवान श्रीराम को एक काल्पनिक पुरूष बताया था. कोर्ट का फैसला आने के बाद उत्तर प्रदेश में श्री राम मंदिर का निर्माण नहीं हो, इसके लिए इसी कांग्रेस ने कुत्सित प्रयास किए थे, जो किसी से छिपी नहीं है.
भगवान श्रीराम की नहीं जा सकती किसी से तुलना
देवनानी बोले कि भगवान श्रीराम और राहुल गांधी की तुलना कभी नहीं हो सकती. राहुल गांधी और कांग्रेस का कोई भी नेता भगवान श्रीराम के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं है. उन्होंने कहा भगवान श्रीराम जैसा आदर्श और मर्यादित जीवन किसी अन्य व्यक्ति का नहीं हो सकता है. इसलिए भगवान श्रीराम से किसी भी व्यक्ति या नेता की तुलना करना सत्य सनातन धर्म और पूरे हिंदू समाज का अपमान है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते.
कांग्रेस में चाटुकारिता की परंपरा
विधायक देवनानी ने कहा कि कांग्रेस में चाटुकारिता की परंपरा रही है. इसी कारण खुर्शीद ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए यह बयान दिया है. उनका यह बयान चाटुकारिता की सारी सीमाएं लांघ गया है. उन्होंने कहा कि चाटुकारिता में मशगूल कांग्रेस के नेता देश और समाज का भला कभी नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ऐसे नेताओं की कुर्सी चापलूसी और चाटुकारिता पर ही टिकी हुई है.
विकास की राह पर दौड़ रहा देश
बीजेपी विधायक देवनानी ने पीएम मोदी (PM Modi) की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपने आका के चाहे जितने गुणगान गाएं, इससे जनता पर अब कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. यह देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में विकास की राह पर तेजी से दौड़ रहा है, जिसे कोई नहीं रोक सकता. इस देश की एकता व अखंडता बनाए रखते हुए पूरे विश्व में भारत का डंका बजवाने का काम केवल भाजपा ही कर सकती है. इसी एकता के कारण देश में एक बार फिर पीएम मोदी की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें: Job Alert: उदयपुर मेगा जॉब फेयर में 10 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन