Rajasthan: राजस्थान के मंत्री बीडी कल्ला बोले- 'रंधावा ने पीएम मोदी को खत्म करने नहीं बल्कि हराने की बात कही थी'
Rajasthan Vidhan Sabha News: राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने खड़े होकर कहा कि रंधावा ने कहा था कि मोदी को हराओ और देश बचाओ. उन्होंने कहा कि मैं वहां पर मौजूद था.
![Rajasthan: राजस्थान के मंत्री बीडी कल्ला बोले- 'रंधावा ने पीएम मोदी को खत्म करने नहीं बल्कि हराने की बात कही थी' Rajasthan BJP MLAs appose Congress leader Sukhjinder Singh Randhawa statement in Vidhan Sabha ANN Rajasthan: राजस्थान के मंत्री बीडी कल्ला बोले- 'रंधावा ने पीएम मोदी को खत्म करने नहीं बल्कि हराने की बात कही थी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/4b082aa4cb3c622e8cff4c9614d05efd1678806703628129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगे. इसके साथ ही बीजेपी (BJP) के विधायक सदन से वॉक आउट कर गए. दरअसल, ये लोग राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) का विरोध कर रहे थे. सदन में सबसे पहले बीजेपी विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने रंधावा के बयान का जिक्र किया और फिर बीजेपी के विधायक कांग्रेस पार्टी (Congress Party) मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
बीजेपी ने किया सदन का बहिष्कार
इस बीच राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने खड़े होकर कहा कि रंधावा ने कहा था कि मोदी को हराओ और देश बचाओ. उन्होंने कहा कि मैं वहां पर मौजूद था. बीडी कल्ला ने कहा कि रंधावा ने मोदी को हराओ और देश बचाओ कहा था.
इस जवाब पर भी बीजेपी के विधायक शांत नहीं हुए और कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगते रहे. कुछ देर बाद उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि रंधावा के बयान की वजह से वो और उनकी पार्टी सदन का बहिष्कार करती है. उसके बाद राजेन्द्र राठौड़ विधायकों के साथ सदन से बाहर आ गए.
मदन दिलावर ने की मांग
कथित तौर पर प्रधानमंत्री के खिलाफ रंधावा के बयान से नाराज रामगंज मंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही बीजेपी के सभी विधायक नारेबाजी करने लगे. इस दौरान अध्यक्ष मदन दिलावर को सीट पर बैठने के लिए कहते रहे, लेकिन दिलावर ने एक नहीं मानी. वे लगातार रंधावा पर कार्रवाई की मांग करते रहे.
ये बोले थे रंधावा
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक दिन पहले मंच से कहा था कि पहले मोदी को खत्म करो. अगर मोदी खत्म हो गया तो हिंदुस्तान बच जाएगा, नहीं तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा था कि मैं तो सभी लीडर से यही कहता हूँ कि अपने आपस के झगड़े खत्म करो. पहले मोदी को खत्म करने की बात करो. उन्होंने कहा था कि मोदी देश को खत्म कर रहे हैं. वो कहते हैं कि वो बहुत बड़े राष्ट्र भक्त हैं, लेकिन वो कोई राष्ट्र भक्त नहीं है. मोदी को राष्ट्रभक्ति पता ही नहीं है. वो क्या बताग करेंगे राष्ट्रभक्ति की. उन्होंने कहा था कि हम अकेले मोदी को खत्म नहीं कर सकते. मोदी हिंदुस्तान को खा गया.
ये भी पढ़ें- Watch: गहलोत सरकार के मंत्री ने किरोड़ी लाल मीणा को कहा 'आतंकी', अब हो रहा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)