Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव भले ही अगले साल हो लेकिन यहां सियासी घमासान अभी से मचना शुरू हो गया है. नेता एक दूसरे पर शब्दों के बाण चला रहे हैं. अब भारतीय जनता पार्टी की सांसद दीया कुमारी ने अशोक गहलोत की अगुवाई वाली राजस्थान सरकार पर गुरुवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे कर सत्ता में आई.


अलवर में एक रैली को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने पेपर लीक मामले में सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा राज्य में प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाएं युवकों के साथ अन्याय है और राज्य में कानून का शासन नहीं है.


'झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस'
राजसमंद की सांसद ने कहा, "वह (कांग्रेस) झूठे वादे कर सत्ता में आई." इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को पूरी दुनिया में सम्मान हासिल हुआ है.
 
जमकर हो रही राजनीति
वहीं राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. विभिन्न संगठन के साथ भारतीय जनता पार्टी भी अब मुखर हो गई है. प्रदेशभर में धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. कुछ ऐसा ही गुरुवार को कोटा में भी हुआ. यहां भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सरकार को भीख मांग कर पैसे भेजे.


इस दौरान भाजयुमो के गिर्राज गौतम ने कहा, 'अगर सरकार व संबंधित संस्थाओं के पास धन की इतनी ही कमी है कि वह पेपर आउट करवा कर धन इकट्ठा कर रही है तो सरकार को परीक्षा के पेपरों की खुली नीलामी कर देनी चाहिए. जिसे जरूरत होगी वो पेपर खरीद लेगा. इससे राजस्थान सरकार के पास धन भी इकट्ठा हो जाएगा और गरीब मजदूर किसान के बेटे की बार-बार उम्मीदें भी नहीं टूटेगी. गौतम ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में जिस तरीके से हर भर्ती परीक्षा में घोटाले हुए हैं उससे गरीब मजदूर व किसान के बेटे सबसे ज्यादा पीड़ित व शोषित हुए हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: बीजेपी का सरकार पर हमला! भाजयुमो ने भीख मांगते हुए कहा, 'पेपर लीक से अच्छा है पेपरों की नीलामी कर दें सीएम गहलोत'