Rajasthan Politics: मांग पूरी होने पर BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खत्म किया धरना, जानें पूरा मामला
Rajasthan News: भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने मांग पूरी होने पर घरना खत्म कर दिया है. मीणा मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) के घर में धरने पर बैठे थे.
![Rajasthan Politics: मांग पूरी होने पर BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खत्म किया धरना, जानें पूरा मामला rajasthan bjp mp kirodi lal meena ends dharna at the official residence of minister rajendra gudha Rajasthan Politics: मांग पूरी होने पर BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खत्म किया धरना, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/560956753d63c270d61782c084318e96_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan BJP MP Kirodi Lal Meena Dharna: भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने रविवार रात को राजस्थान में कंटेनर हादसे में मृत चालक की पत्नी मनीषा (Manisha) को सरकार की तरफ से 10 लाख रुपये और ट्रक ठेकेदार से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा के बाद राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) के घर पर शुक्रवार से जारी धरने को समाप्त कर दिया. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खुद का एक माह का वेतन मनीषा को देने की घोषणा की है.
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का पेपर लेकर जा रहे कंटेनर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण इसके चालक राम निवास की मौत गई थी. राम निवास की पत्नी मनीषा को आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों को लेकर मीणा शुक्रवार दोपहर से राज्यमंत्री गुढ़ा के सरकारी निवास के लॉन में धरना दे रहे थे.
सरकार जाग गई
मीणा ने रविवार रात को ट्वीट कर कहा कि, ''पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मैं पिछले तीन दिन से धरना दे रहा हूं. सरकार जाग गई और अब राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा सरकार का संदेश लेकर आए हैं. मैं पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए गुढ़ा की प्रशंसा करता हूं. मैं अपना धरना समाप्त कर रहा हूं.'' उन्होंने कहा कि, ''मैं प्रसन्नता व्यक्त करता हूं कि गुढ़ा के प्रयास से मनीषा को सरकार से 10 लाख रुपये और ट्रक ठेकेदार से दो लाख रुपये की सहायता दी जा रही है. मेरी ओर से एक माह का वेतन भी दिया जाएगा.''
मैं प्रसन्नता व्यक्त करता हूँ कि श्री राजेन्द्रसिंह गुढ़ा के प्रयास से श्रीमती मनीष जाट को सरकार से 10 लाख, ट्रक ठेकेदार से 2 लाख एवं मेरी और से एक माह का वेतन दिया जा रहा है। श्रीमती जाट को सरकारी नौकरी मिलेगी और प्रधानमंत्री आवास योजना से घर दिया जाएगा। pic.twitter.com/olKMYFUEu4
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) February 13, 2022
मिलेगी सरकारी नौकरी
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ''मनीषा को सरकारी नौकरी मिलेगी और प्रधानमंत्री आवास योजना से घर दिया जाएगा.'' इससे पूर्व रविवार दोपहर मीणा ने कहा था कि, ''न्याय की मांग को लेकर विगत तीन दिनों से पीड़ित मनीषा जाट के साथ मंत्री-आवास पर धरने पर हूं लेकिन अशोक गहलोत सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है.''
ये भी पढ़ें:
Rajasthan में महिला ने 2 बच्चों को फांसी पर लटकाया, फिर खुद उठाया ये खौफनाक कदम
Rajasthan School Reopening: राजस्थान में 16 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल, जानें- क्या है नई गाइडलाइन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)