Rajasthan BJP MP Kirodi Lal Meena Dharna: कंटेनर हादसे में मारे गए चालक की पत्नी की मांगों के समर्थन में राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) शनिवार को भी राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) के घर में धरने पर बैठे हैं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर लेकर जा रहे कंटेनर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक राम निवास (Ram Niwas) की मौत गई थी. राम निवास की पत्नी मनीषा (Manisha) के लिए आर्थिक सहायता समेत अन्य मांगों को लेकर मीणा शुक्रवार दोपहर से यहां राज्यमंत्री गुढ़ा के सरकारी निवास के लॉन में धरने पर बैठे हैं. 


राज्य सरकार पर लगाया संवेदनहीन होने का आरोप
किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत में राज्य सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में उच्च अधिकारियों ने जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा नहीं किया गया. मीणा इस मामले में शुक्रवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा (Usha Sharma) से भी मिले थे लेकिन उन्होंने अधिकारी के रुख को निराशाजनक बताया.






परिजन भी बैठे हैं धरने पर 
बता दें कि, किरोड़ी लाल मीणा के साथ राम निवास की पत्नी मनीषा और उसके कुछ परिजन भी धरने पर बैठे हैं. मनीषा और उसके कुछ उदयपुर वाटी इलाके के हैं जो गुढ़ा का निर्वाचन क्षेत्र है. 


ये भी पढ़ें:


Chittorgarh: मोबाइल पर कार्टून दिखाने के बहाने पड़ोसी ने 7 साल की दिव्यांग बच्ची से किया Rape, यूं खुला राज  


सीएम अशोक गहलोत ने की Coal Supply की समीक्षा, बोले- सुनिश्चित किए जाएं सभी वैकल्पिक उपाय