Rajasthan: फिर घरने पर बैठे BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा, गैंगरेप पीड़िता के लिए मांगा इंसाफ
Rajasthan News: भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं. भाजपा नेता ने गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.
Rajasthan BJP MP Kirodi Lal Meena Dharna: भाजपा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा (Dr Kirodi Lal Meena) शनिवार को नागौर (Nagaur) में कथित तौर पर गैंगरेप (Gangrape) का शिकार होने के बाद दम तोड़ने वाली महिला के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर मृतका के परिजनों के साथ धरने पर बैठे. डीडवाना में बेहोशी की हालात में मिली महिला की जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह चिकित्सालय (Sawai Mansing Hospital) में 17 फरवरी को मौत हो गई थी.
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
अधिकारियों के मुताबिक, महिला के परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच की मांग करते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्यसभा सांसद मीणा सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात के बाद उनके साथ शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए.
डीडवाना (नागौर) में दलित महिला की गैंगरेप के बाद मृत्यु हुई है। मृतका के परिवारजनों के साथ SMS अस्पताल में धरने पर बैठा हूं। यदि @NagaurPolice समय पर कार्रवाई करती तो शायद यह दुर्घटना नहीं घटती। @ashokgehlot51 सरकार से मेरी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करें। 1/2 pic.twitter.com/pGzloHv9K8
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) February 19, 2022
बेहोशी की हालत में मिली थी महिला
मामले को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया हा कि, महिला 4 फरवरी को घर से लापता हो गई थी और उसके परिजनों ने 2 दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. अधिकारियों ने बताया कि 10 फरवरी को महिला उसके गांव से 3 किलोमीटर दूर बेहोशी की हालत में मिली और उसके साथ गैंगरेप हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक, महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: