Rajasthan BJP MP Kirodi Lal Meena Dharna: भाजपा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा (Dr Kirodi Lal Meena) शनिवार को नागौर (Nagaur) में कथित तौर पर गैंगरेप (Gangrape) का शिकार होने के बाद दम तोड़ने वाली महिला के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर मृतका के परिजनों के साथ धरने पर बैठे. डीडवाना में बेहोशी की हालात में मिली महिला की जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह चिकित्सालय (Sawai Mansing Hospital) में 17 फरवरी को मौत हो गई थी.
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
अधिकारियों के मुताबिक, महिला के परिजनों ने उसका शव लेने से इनकार कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच की मांग करते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि शनिवार को राज्यसभा सांसद मीणा सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात के बाद उनके साथ शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए.
बेहोशी की हालत में मिली थी महिला
मामले को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया हा कि, महिला 4 फरवरी को घर से लापता हो गई थी और उसके परिजनों ने 2 दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. अधिकारियों ने बताया कि 10 फरवरी को महिला उसके गांव से 3 किलोमीटर दूर बेहोशी की हालत में मिली और उसके साथ गैंगरेप हुआ था. अधिकारियों के मुताबिक, महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: