Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद (BJP MP) किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 परीक्षा (Rajasthan Administrative Services exam 2018) में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है. मीणा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता पैसे लेकर साक्षात्कार में उम्मीदवारों का चयन कराने में शामिल हैं.
मीणा ने क्या कहा
मीणा ने कहा कि वह कल राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी में शिकायत दर्ज करवायेंगे ताकि इसमें शामिल दोषियों को पकड़ा जा सके. बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस (Congress) नेताओं ने पैसे लिये और कई उम्मीदवारों को साक्षात्कार में पास करवाया. मामले में सीबीआई (CBI) जांच के आदेश दिये जाने चाहिए.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा में शीर्ष 200 उम्मीदवारों का चयन कुछ चुनिंदा संस्थान केंद्रो से किया गया है.
इस बात का किया जिक्र
मीणा ने आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी का जिक्र करते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा में एक उम्मीदवार को एक प्रश्न के उत्तर में शून्य अंक दिया गया था जबकि दूसरे व्यक्ति को उसी प्रश्न के उत्तर में दो नंबर दिए गए थे. परीक्षा का अंतिम परिणाम पिछले साल जुलाई में घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें: