Jhunjhunu News: भरी सभा मे बीजेपी सांसद नरेंद्र खीचड़ की फिसली जुबान, बोले- बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेकना है
Jhunjhunu News: झुंझुनू से बीजेपी सांसद नरेंद्र खीचड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी सभा में अपनी ही पार्टी बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कह डाली. इस दौरान कार्यकर्ता थोड़े असहज हो गए.
![Jhunjhunu News: भरी सभा मे बीजेपी सांसद नरेंद्र खीचड़ की फिसली जुबान, बोले- बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेकना है Rajasthan BJP MP Narendra Khichad slipped in the meeting, said - BJP has to be uprooted ANN Jhunjhunu News: भरी सभा मे बीजेपी सांसद नरेंद्र खीचड़ की फिसली जुबान, बोले- बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेकना है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/25/76c32eb978d2a4668debe16484da8c1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: हमेशा अपने उध्बोधन से विवादों में रहने वाले झुंझुनू से बीजेपी सांसद नरेंद्र खीचड़ की जुबान एक बार फिर से फिसल गई, इस बार तो उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने भरी सभा के अंदर अपनी ही पार्टी बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कह डाली. इस दौरान कार्यकर्ता थोड़े असहज हो गए.
स्वयं के अभिनन्दन सम्मान में दिया बयान
झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ एक बार फिर अपने सम्बोधन में अपनी ही पार्टी बीजेपी को उखाड़ फेकने की अपील अपनी ही पार्टी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से कर बैठे. अपने स्वयं के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान वह मंडावा में फतेहपुर बाईपास स्थित गणेश मंदिर के पास आयोजित खुद के अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से यूपी और एमपी तक आज एक लीटर Petrol- Diesel की क्या है कीमत? चेक करें नई रेट लिस्ट
सांसद ने बीजेपी को उखाड़ फेंकने की बात कही
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने करौली मामले पर बोलते हुए पहले राज्य की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया. फिर बाद में केंद्र सरकार सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा की और अपने सम्बोधन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस को जिले से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. इसी आह्वान को दोहराते समय सांसद नरेंद्र कुमार की जुबान फिसल गई और वह कांग्रेस की जगह बीजेपी को उखाड़ फेंकने की बात कह डाली, हालांकि बाद में उन्होंने अपनी बात को दुरुस्त भी कर डाला.
भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं कार्यक्रम के दौरान किसी ने सांसद के इस भाषण का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. सांसद के अभिनन्दन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया सहित मंडावा विधानसभा क्षेत्र के काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. गौरतलब है कि नरेंद्र खीचड़ अपने विवादित बोल के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bikaner News: किन्नर समाज ने पेश की मिसाल, दो बच्चियों की शादी का खर्च उठा अपनी गुरू का वादा निभाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)