Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी राजस्थान (Rajasthan BJP) में अब सरकार बनाने और राजस्थान मिशन 2023 (Assembly Elections 2023) को कामयाब बनाने की रणनीति पर अमल शुरू करने वाली है. गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर आक्रामक होकर उसके खिलाफ माहौल बनाने के लिए बीजेपी अब सड़कों पर उतरेगी. प्रदेश के बीजेपी सासंदों ने दिल्ली में बैठक कर अगले विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार की विफलताओं को सामने लाने की रणनीति पर मंथन किया. 


काम का फीडबैक लिया गया
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के निवास पर बुलाई गई इस बैठक में संगठनात्मक मुद्दों सहित सांसदों की ओर से क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों का फीडबैक लिया गया. साथ ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार और आमजन तक योजनाओं को पहुंचाने की रणनीति भी तैयार की गई.


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी, 40 डिग्री के ऊपर पहुंचा तापमान, अभी लगातार चलेगी 'लू'
 
रणनीति पर हुई चर्चा
राजस्थान के सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद सांसदों की बैठक दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजदूगी में हुई. बैठक में 2023 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन के आगामी कार्यक्रमों और प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा की गई. 


इसपर भी हुई चर्चा
बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और राज्य सरकार की विफलताओं को आक्रामकता के साथ उजागर करने की रणनीति बनाई गई. इसके साथ ही लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विधायकों, संगठनात्मक पदाधिकारियों के साथ निरंतर संवाद बना रहे और संगठन के कामों पर भी चर्चा हुई. 


कौन कौन रहा बैठक में
राजस्थान बीजेपी के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर, किरोड़ीलाल मीणा सहित लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद थे.


Delhi News: दिल्ली में आज हो सकती है कैब-ऑटो की दिक्कत, CNG की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ड्राइवर