Rajasthan: BJP की नई कार्यकारिणी घोषित, ज्योति मिर्धा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ये नेता टीम से हुए बाहर
Rajasthan BJP New Executive: राजस्थान BJP की नई कार्यकारिणी में कई बदलाव किए गए हैं. संतोष अहलावत और श्रवण सिंह बगड़ी को प्रमोशन मिला है तो ज्योति मिर्धा को पहली बार पार्टी में उपाध्यक्ष बनाया गया है.
Rajasthan BJP Team: राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है. इसमें कई बड़े फेरबदल किए गए हैं. एक तरफ जहां प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी और संतोष अहलावत को पार्टी में महामंत्री बनाया गया है तो दूसरी ओर पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को पहली बार बीजेपी में उपाध्यक्ष बनाकर बड़ी एंट्री दी गई है. वहीं, सह-कोषाध्यक्ष श्याम अग्रवाल की छुट्टी हो गई है.
अनिल सिसोदिया को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है. दोनों गुर्जर नेता सुखबीर सिंह जौनपुरिया और नीलम गुर्जर को संगठन में जगह नहीं मिली है. महामंत्री मोतीलाल मीणा को महामंत्री की जगह उपाध्यक्ष बना दिया गया है. वहीं ओमप्रकाश भड़ाना को महामंत्री बनाया गया है.
नई टीम इस प्रकार है
दामोदर अग्रवाल, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी, संतोष अहलावत और ओमप्रकाश भड़ाना को महामन्त्री बनाया गया है. नारायण पंचारिया, बाबा बालक नाथ, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, अजयपाल सिंह, प्रभुलाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. विजेंद्र पूनियां, वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, महेंद्र कुमावत, अनंतराम विश्नोई, सावलाराम देवासी, सनुसूइया गोस्वामी, स्टेफी चौहान, अजीत मंडन, मिथलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी और अनिता कटारा को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष और अनिल सिसोदिया को सह-कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
चुनाव को ध्यान में रखकर बनी टीम
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस नई टीम की घोषणा चुनाव को देखते हुए किया है. जातिगत समीकरण को पूरा फोकस किया गया है. इसमें मिला और युवा के साथ-साथ जाट, गुर्जर और क्षत्रिय को वरीयता दिया है. ज्योति मिर्धा नागौर से तो संतोष अहलावत झुंझुनूं से जाट चेहरा है. वहीं, ओमप्रकाश भड़ाना अजमेर से गुर्जर चेहरे के रूप में पार्टी में लाये गए हैं. सैनी और एससी को भी पूरा फोकस किया गया है. बाबा बालक नाथ को जहां जगह मिली है तो वहीं सांसद जौनपुरिया की छुट्टी हुई है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: बारां में टीचर को बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन, इस वजह से किया गया था निलंबित