Rajasthan Politics: जन आक्रोश सभा में तरुण चुघ का बड़ा बयान, कहा- 'राजस्थान BJP में नहीं होगा कोई बदलाव'
Rajasthan News: उन्होंने सतीश पूनिया (Satish Poonia) के कार्यकाल को शानदार बताया. साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार को माफिया सरकार करार दिया. उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा.
![Rajasthan Politics: जन आक्रोश सभा में तरुण चुघ का बड़ा बयान, कहा- 'राजस्थान BJP में नहीं होगा कोई बदलाव' Rajasthan BJP News Jaipur jan akrosh sabha tarun chugh talks about Satish Poonia and ashok gehlot government Rajasthan Politics: जन आक्रोश सभा में तरुण चुघ का बड़ा बयान, कहा- 'राजस्थान BJP में नहीं होगा कोई बदलाव'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/51acded33d265b0af2f23ab73dce2f7a1673026071599561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Jan Akrosh Sabha: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) जन आक्रोश सभा को संबोधित करने शुक्रवार को जयपुर (Jaipur) पहुंचे. उन्होंने कहा कि राजस्थान बीजेपी में कोई बदलाव नहीं होगा और भविष्य में भी सभी यहीं काम करते रहेंगे. बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए चुघ ने सतीश पूनिया (Satish Poonia) के कार्यकाल को शानदार बताया. साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार को माफिया सरकार करार दिया.
फिलहाल पार्टी में कोई बदलाव नहीं
चुघ ने कहा कि हमारी पार्टी कैडर बेस है, जहां आंतरिक लोकतंत्र के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं. हमारी पार्टी में कोई भी पदाधिकारी चुनाव के आधार पर चुना जाता है. वर्तमान में पार्टी ने कहीं भी किसी भी तरह के चुनाव की घोषणा नहीं की है. इसलिए जो यहां काम कर रहे हैं, वे इसी तरह काम करते रहेंगे.
राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि सतीश पूनिया ने राजस्थान में बहुत अच्छा काम किया है. भविष्य में भी सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उनके नेतृत्व में काम करते रहेंगे. चुघ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में माफिया को रोकने के नाम पर कांग्रेस सत्ता में आई थी, लेकिन असल में माफिया अशोक गहलोत की सरकार चला रहे हैं. पिछले चार साल में भ्रष्टाचार, पेपर लीक और बढ़ते अपराधों ने प्रदेश की जनता को परेशान किया है. सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.
भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना
उन्होंने राजस्थान सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम है. राज्य सरकार भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के बजाय उन्हें बचाने में लगी है. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पूरी तरह फेल बताया. उन्होंने कहा कि वह देशभर में यात्रा निकाल तो रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के अलावा कोई और राजनीतिक पार्टी उनके साथ चलने को तैयार नहीं हैं.
आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है, राम हमारी आस्था के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि इस बार पीएम मोदी के कार्यकाल में कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया, जिसे देश की जनता ने शांति से स्वीकार किया.
RPSC Paper Leak मामले में प्रभुलाल सैनी का कांग्रेस पर हमला, बोले- 'सरकार में बैठे लोगों की मिलीभगत'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)