राजस्थान में उपचुनाव से पहले BJP संगठन में 'ऑपरेशन' की तैयारी, क्या है पार्टी का प्लान?
Rajasthan Bye Election 2024: राजस्थान में पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी लगातार मंथन कर रही है. इससे पहले पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव कर सकती है.
![राजस्थान में उपचुनाव से पहले BJP संगठन में 'ऑपरेशन' की तैयारी, क्या है पार्टी का प्लान? rajasthan bjp Organization will change before bye election ann राजस्थान में उपचुनाव से पहले BJP संगठन में 'ऑपरेशन' की तैयारी, क्या है पार्टी का प्लान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/a222e20acf493f991b7c97afdd0ee88a1721217719787124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान में पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी ने संगठनात्मक बदलाव की तैयारी है. सूत्रों ने बताया कि 'बड़ा ऑपरेशन' होगा जिससे संगठनात्मक बदलाव हो सके. इसके लिए संगठन में जातिगत समीकरण बैठाने पर कोशिश की जा रही है.
दरअसल, प्रदेश में संगठन महामंत्री न होने की वजह से कार्यालय और संगठन में चर्चा हो रही है. यहां पर जातिगत समीकरण बैठाने को लेकर मंथन जारी है. विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर यहां पर पार्टी में कई बदलाव की मांग धीरे-धीरे हो रही थी. मगर, कोई बड़े बदलाव नहीं हो पाए. जिसे लेकर पार्टी में अब ज्यादा हलचल है.
ब्राह्मण पदाधिकारियों की संख्या अधिक
बीजेपी के संगठन में वर्षों बाद ऐसा हुआ है कि प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण, उपाध्यक्ष भी ब्राह्मण, कार्यालय प्रभारी ब्राह्मण, मीडिया प्रभारी ब्राह्मण, सोशल मीडिया और आईटी हेड ब्राह्मण हैं. ऐसे में कई जगहों पर ब्राह्मण चेहरे हैं. जिसे लेकर पार्टी में जातिगत माहौल को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इसी में बदलाव की सुगबुगाहट हो रही है. अब कई जातियों के नेताओं को बड़े पद दिए जा सकते हैं. जाट, गुर्जर और मीणा को प्रमुख पद दिए जा सकते हैं. जिसका असर विधानसभा के उपचुनाव पर पड़ सके.
उपचुनाव से पहले जातियों को साधने की तैयारी
राजस्थान में पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी बेहद संजीदगी से काम कर रही है. पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव जीतने की पूरी कोशिश में है. इसलिए जातिगत समीकरण साधने में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी जाए इसपर मंथन हो रहा है. अध्यक्ष पद को लेकर भी पार्टी में काफी चर्चाएं हो रही हैं. सूत्रों का कहना है कि पार्टी में अध्यक्ष,संगठन महामंत्री और प्रभारी को जातिगत आधार पर बदलने की तैयारी है.
नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी मामले में गौहर चिश्ती हुआ बरी तो कानून मंत्री बोले, 'दोषियों को हम...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)