Rajatshan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में जुटी बीजेपी अब संगठनात्मक बदलाव की तैयारी कर रही है. जिसमें महामंत्री और उपाध्यक्ष सहित कई पदों पर बीजेपी में बदलाव हो सकता है. वहीं, भाजयुमो की पूरी कार्यकारिणी अभी घोषित नहीं हो पाई है. उसके लिए भी पार्टी में मंथन हो चुका है. सूत्रों का कहना है कि अब तक कार्यकारिणी के नामों पर मुहर लग चुकी होती है, लेकिन दो दिन तक दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन की वजह से अब कल या मंगलवार तक इसकी घोषणा हो सकती है. 


बीजेपी में कई नए चहेरों को मौक़ा मिल सकता है. वहीं, संगठन में महिला और ओबीसी को प्रमोशन दिया जा सकता है. चूंकि, बीजेपी में भजन लाल शर्मा और दीया कुमारी समेत पांच लोगों को महामंत्री बनाया गया था. अब सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया की जगह एक ओबीसी और एक क्षत्रिय महिला को महामंत्री बनाया जा सकता है. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भी बदलाव हो सकते हैं. कई मंत्री भी बदले जा सकते हैं. भाजयुमो की पूरी कार्यकारणी घोषित होगी. इसके साथ कई और बदलाव की बात सामने आ रही है. बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कहना है कि यह निर्णय अध्यक्ष सीपी जोशी को लेना है. 


इन नामों पर बीजेपी में चर्चा 
बीजेपी में अभी पांच महामंत्री हैं. तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ को उपाध्यक्ष से महामंत्री बनाया जा सकता है. दो दिन पहले बीजेपी कार्यालय में उनकी मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी से हुई है. वहीं, पार्टी में प्रवक्ता राखी राठौड़ को भी महामंत्री या उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है. चूंकि, बीजेपी एक महिला महामंत्री को जगह देगी. सूत्रों की मानें तो चुन्नी लाल गरासिया की उपाध्यक्ष की जगह किसी एसटी वर्ग के युवा को जगह मिल सकती है. सूत्रों के मुताबिक उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच को भी महामंत्री बनाया जा सकता है. कुछ नए चेहरों को जगह दी जा सकती है. 


भाजयुमो की पूरी टीम आएगी सामने 
भाजयुमो अध्यक्ष के अलावा अभी भी कोई कार्यकारिणी में नहीं है. सूत्र बता रहे हैं कि चार महामंत्री, सात उपाध्यक्ष, सात मंत्री बनाये जा सकते हैं. जिसमें सभी जातियों को साधा जा सकता है. जिसमें प्रमुख रुप से शेखावटी को वरीयता मिल सकती है. पूर्वी राजस्थान से कई चेहरों को मौका दिया जा सकता है. जिसमें महिलाओं और युवाओं को अवसर देने की तैयारी है. 


ये भी पढ़ें:


Kota News: यूपी के नीट अभ्यर्थी की कोटा के अस्पताल में मौत, हाई ब्लड प्रेशर के कारण कराया गया था भर्ती