BJP Kisan Sammelan in Congress Belt: कांग्रेस (Congress) के गढ़ शेखावाटी में सोमवार को बीजेपी (BJP) ने चुनावी शंखनाद किया. किसान सम्मेलन में बीजेपी नेताओं ने गहलोत सरकार (Gehlot government) पर जमकर निशाना साधा. राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में बीजेपी ने किसान सम्मेलन आयोजित किया. बीजेपी सम्मेलन में किसानों से ज्यादा कांग्रेस के सियासी संग्राम की चर्चा रही. लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किसान जन आक्रोश सम्मेलन हुआ.


कांग्रेसी विधायकों का इस्तीफा पाखंड-BJP 


सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने कहा कि सरकार के 80 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं तो चाहिए कि घर बैठ कर पूजा-पाठ करें मगर सभी अब भी सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी और सरकारी सुरक्षाकर्मियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. जाहिर है कि कांग्रेसी पाखंडी हैं या उनका इस्तीफा पाखंड है. राजस्थान में बीते चार साल से स्थिरता के कांग्रेस दोषी है. राजस्थान की साख खराब करनेवाली पार्टी को सत्ता से विदा करना चाहिए.


'शेखावाटी की धरती से परिवर्तन की आंधी'


उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने कहा कि शेखावाटी की धरती में हक के लिए लड़ने का जज्बा है. इस धरती से परिवर्तन की आंधी उठती है. अब यहां का किसान जागा है तो प्रदेश का राज सिंहासन हिलेगा. आज किसान के हक में ज्वाला प्रज्जवलित हुई है. आगे चलकर ज्वाला प्रचंड रूप से चहुंओर प्रज्जवलित होगी तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी.




कांग्रेस के गढ़ में BJP का किसान सम्मेलन


बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि झूठे वादे कर सत्ता में आई है. उस पार्टी के मुखिया को जगाने के लिए रैली का क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ को चुना है. सरकार बिजली की कीमतों में वृद्धि नहीं करने, संविदाकर्मियों को नियमित करने और कर्ज माफी की घोषणाओं से सत्ता में आई थी. घोषणनाओं पर सरकार खरी नहीं उतरी. प्रदेश में बढ़ रहे दुष्कर्म, साइबर क्राइम, दलित उत्पीड़न, बेरोजगारी और किसानों को मिल रहे कर्ज के नोटिस से आमजन त्रस्त हैं.


सम्मेलन में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खींचड़, चूरू सांसद राहुल कस्वां, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा, रतनगढ़ (चूरू) विधायक अभिनेष महर्षि, सूरजगढ़ (झुंझुनूं) विधायक सुभाष पूनियां, बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रिणवां, प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी, महामंत्री भंवरलाल वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Rajasthan: ब्राह्मण समाज को लेकर बंसवाड़ा पुलिस के ट्विटर हैंडल से विवादित ट्वीट, बाद में हटाया गया, जांच के आदेश