Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी (BJP) को मिली बड़ी जीत के बाद पार्टी में एकजुटता का माहौल और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति समपर्ण दिख रहा है. ऐसे में हर नेता पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के निर्देश की लाइन पर खड़ा दिख रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का रुख बदला-बदला नजर आ रहा है. वसुंधरा राजे बीजेपी की बैठकों और भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार वाले दिन भी राजभवन नहीं पहुंची थीं. इसके बाद पहली बार जब बीजेपी ऑफिस में पीएम नरेंद्र मोदी ने बैठक ली, तो उसमें भी पूर्व सीएम राजे नहीं आईं.


15 दिसंबर के बाद सीधे 25 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हुए रोड शो से पहले वसुंधरा राजे एयरपोर्ट पर दिखीं थीं. इसके बाद से वसुंधरा राजे लगातार झालावाड़ में एक्टिव दिख रहीं हैं. वहीं शुरुआती दिनों में जिस तरह से राजे बीजेपी के कार्यक्रमों में नहीं दिखीं उसके कई मायने निकाले गए. दूसरी तरफ राजे ने कहा कि उनके रिश्तेदार की तबियत ठीक नहीं थी. इस वजह से वह बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल नहीं हो पाई थीं.


'नए नेताओं के सहारे बीजेपी आगे बढ़ेगी'
राजस्थान में जिस तरह से सत्ता परिवर्तन होने के बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने यहां पर सीएम के तौर पर नए चेहरे को उतार दिया. उसके बाद से यहां पर कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने आप को पार्टी से दूर कर लिया. राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा का कहना है कि राजे बैठकों में नहीं दिखीं तो इसका एक संकेत यह भी है कि नए नेताओं के सहारे यहां पर बीजेपी आगे बढ़ेगी. इसलिए यहां पर दिग्गजों ने अपने आप को पीछे कर लिया है. साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि वसुंधरा राजे अपनी नाराजगी दिखा रही हैं. फिलहाल वसुंधरा राजे झालावाड़ में विधायक के तौर पर काम कर रही हैं. राजस्थान में जिस तरह से राजनीति दिख रही है उससे कई संकेत और अर्थ निकल रहे हैं.


'पार्टी की तरफ से उन्हें हमेशा बुलाया गया'
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जब बीजेपी की बैठकों में नहीं दिखीं, तो उसे बड़े संकेत के रूप में देखा जाने लगा था. मगर राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज का कहना है कि हर बार वसुंधरा राजे को बैठक का निमंत्रण मिला था, कहीं कोई नाराजगी की बात नहीं है. पार्टी के कार्यक्रम में न आने के पीछे उनके निजी मामले हो सकते हैं. इस बीच राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक होने की जानकारी है, जिसमें कई मसलों पर चर्चा होगी. क्या इस बैठक में वसुंधरा राजे आएगीं? इसपर सभी की नजर टिकी है. 



ये भी पढ़ें: Rajasthan: उदयपुर में आदिवासी संगठन के युवा सड़कों पर उतरे, कलेक्ट्रेट के सामने दिया धरना