Rajasthan Politics: बीजेपी मुख्यालय जयपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस में सीएम भजनलाल शर्मा के अब तक किए गए फैसलों की जानकारी जनता को दी. उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में स्पष्ट कहा था कि पेपर लीक जिन लोगों ने भी किया है जो भी इसके पीछे थे चाहे कितने बड़े कितने ही प्रभावशाली व्यक्ति हो  जिन्होंने राजस्थान के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया ऐसे लोगों को कठोर सजा मिलनी चाहिए.  इसके लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने SIT का गठन कर दिया है. एसआईटी गठन के बाद अधिकारियों ने अपने कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ा दिया है. इस मामले में व्यक्ति शामिल होंगे उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. सीएम भजन लाल शर्मा ने इस कदम को उठाया है.


बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में कहा था कि वह गैस के सिलेंडर 450 रुपये में देगी. इसको लेकर के प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा कर दिया है कि 1 जनवरी से 450 रुपये में गैस का सिलेंडर मिलने लगेगा. इसको लेकर के राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि बीजेपी ने जनता की राय के आधार पर जो संकल्प पत्र बनाया था, उसे संकल्प मानते हुए ये सुनिश्चित किया कि 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिले. ये एक सामान्य बात नहीं है. आजादी के समय से अब तक जितने गैस कनेक्शन नहीं हुए थे उससे अधिक कनेक्शन प्रधानमंत्री मोदी के कालखंड में हुए..."






'अपना वादा पूरा कर रहे हैं'
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने टोंक जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर एक कार्यक्रम में घोषणा की कि राज्य सरकार 1 जनवरी से सब्सिडी बढ़ाएगी और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर प्रदान करेगी.  सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि “यह एक महत्वपूर्ण वादा था जो हमने घोषणापत्र में किया था. हम आज अपना वादा पूरा कर रहे हैं. ”






खाना बनाने वाली महिलाओं को मिलेगी राहत 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 76 लाख बीपीएल परिवारों को फायदा होगा, जिन्हें उनके बैंक खाते में सब्सिडी मिलेगी. सीएम शर्मा ने कहा कि कम कीमत पर एलपीजी सिलेंडर मिलने से घर में खाना बनाने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा, "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है कि गांव में बैठे अंतिम व्यक्ति को हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए.  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह भी कहा कि “डबल इंजन” बीजेपी सरकार महिलाओं के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “ऐतिहासिक निर्णय” गारंटी की पूर्ति का एक उदाहरण था, जैसा कि पीएम मोदी ने कहा था.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: 'अपराधियों ने एक महिला को डेढ़ मिनट तक घसीटा, मौत... कहां है बीजेपी?, जयपुर घटना पर कांग्रेस का हमला