Rajasthan BJP: राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी (cp joshi ) ने पिछले दो दिनों में भाजपा की पूरी टीम बदल कर रख दी है. सभी सातों मोर्चों के साथ संगठन में भी पूरा बदलाव हुआ है. सोशल मीडिया और मीडिया के साथ आईटी की टीम भी बदल दी गई है. इसमें कई चहेरे हैं जो यूथ हैं. युवाओं को संगठन में मौक़ा कम मिलने की हमेशा शिकायत रही है. इस बार अध्यक्ष ने कई युवाओं को मौक़ा दिया है. अब प्रदेश की पूरी टीम तैयार हो गई है. हर मोर्चे पर डटने की तैयारी है. सभी जातियों को साधा गया है. एटीम में कुछ एडवोकेट को भी जगह मिली है. इसके साथ ही प्रदेश की टीम में अब पूरे बदलाव किये जा चुके हैं. 


ये है मोर्चे की टीम 


जयपुर देहात के पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अंकित सिंह चेची को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. सिरोही की रहने वाली रक्षा भंडारी को महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. बीकानेर के चम्पालाल प्रजापत गेदर को ओबीसी मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. हनुमानगढ़ के रहने वाले कैलाश मेघवाल को एससी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. जयपुर दक्षिण के रहने वाले एसटी मोर्चा  का अध्यक्ष नारायण मीणा को और किसान मोर्चा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भागीरथ चौधरी को मिली है. वहीँ अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष पद पर हमीद खां मेवाती को जिम्मेदारी दी गई है. हमीद इसके पहले इस मोर्चे में महासचिव के पद पर रहे.


Rajasthan Election 2023: कुलदीप बिश्नोई और नितिन पटेल को राजस्थान में जिम्मेदारी देने के पीछे है ये बड़ी वजह, जानिए सियासी इनसाइड स्टोरी?


मीडिया और सोशल मीडिया की टीम 


भाजपा में जयपुर के रहने वाले प्रमोद वशिष्ठ को मीडिया का प्रदेश संयोजक बनाया गया है. जयपुर देहात के पंकज मीणा को सहसंयोजक, अरविन्द यादव और मेहराज चौधरी को जिम्मेदारी मिली है. वहीँ सोशल मीडिया में प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी हीरेन्द्र कौशिक को मिली है. सह संयोजक अजय विजयवर्गीय, मोहित सनाढ्य, गिरिल भाटिया और एडवोकेट आयुष मल्ल को जिम्मेदारी दी गई है. आईटी विभाग का प्रदेश संयोजक धनराज सोलंकी को बनाया गया है. सह संयोजक विकास शर्मा, शिवम विजयवर्गीय, दीपक कड़वासरा, नरेंद्र कटारा को जिम्मेदारी दी गई. वहीँ अध्यक्षीय कार्यालय का प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह राव को बनाया गया है.