Rajasthan News: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद अब केंद्र में सरकार गठन की तैयारी है. नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसी के साथ मंत्रिमंडल की चर्चाएं तेज होने लगी हैं. राजस्थान से भी कई चेहरों को मंत्रिमडल में मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है. सबसे मजबूत नाम मेवाड़ से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का है. सीपी जोशी मेवाड़ की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से तीसरी बार सांसद बने हैं. 


सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने चुनावी रण में उतारा था. लोकसभा का टिकट मिलने के बाद सीपी जोशी और बीजेपी विधायक चुनाव प्रचार में जुट गए. चुनाव प्रचार में लाल बत्ती का जिक्र बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ ने किया. नामांकन के बाद आयोजित सभा में राजेन्द्र राठौड़ ने सीपी जोशी को लकी बताते हुए लाल बत्ती पक्की होने की बात कही थी. 


मोदी कैबिनेट में मेवाड़ से किसे मिलेगा मौका? 


मेवाड़ से विधानसभा या लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सफलता मिलती रही है. इस बार भी 4 में से 3 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत मिली. कांग्रेस ने मेवाड़ से गिरिजा व्यास और सीपी जोशी को केंद्रीय मंत्री बनाया था. बीजेपी पर मेवाड़ की उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं. इसलिए मोदी कैबिनेट में इस बार मेवाड़ को प्रतिनिधित्व मिलने की संभावना मजबूत है.


राजनीतिक विश्लेषकों ने बताया मजबूत आधार


राजनीतिक विश्लेषक डॉ. कुंजन आचार्य का कहना है कि सीपी जोशी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की प्रबल संभावना है. उन्होंने कहा कि सीपी जोशी की निर्विवाद छवि और बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड को नजरअंदाज करना मुश्किल होगा. विधानसभा चुनाव में कई चुनौतियों के बावजूद बीजेपी को जीत दिलाई.


उन्होंने कहा कि सीपी जोशी बूथ मैनेजमेंट के जरिये तीसरी बार सांसद बनने में सफल रहे. सबसे युवा प्रदेशाध्यक्ष भी सीपी जोशी हैं. ऐसे में प्रबल संभावना है कि सीपी जोशी को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजे बीजेपी के मुताबिक नहीं रहे लेकिन उनका ट्रेक रिकॉर्ड और मेवाड़ की जीत मायने रखती है.


जोधपुर पुलिस ने चोरी और गुम हुए 100 मोबाइल किए बरामद, आप भी ऐसे खोज सकते है खोया हुआ फोन