CP Joshi Reaction After Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की पहली प्रतिक्रिया का सामने आई है. एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी के खाते में 21 से 23 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में इस बार राजस्थान में एक से तीन सीटें आ सकती हैं.


राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी कहना है कि, ''देश में हर कोई कह रहा है 'अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार.'...पिछले 10 सालों में देश में जो विकास हुआ है वो अभूतपूर्व है... मैं अशोक गहलोत को बताना चाहता हूं कि आपने जालौर से दूसरी बार (अपने बेटे को) लॉन्च किया है और जनता आपको 4 जून को आईना दिखाने जा रही है.''






'विश्वास तब होता है जब कथनी और करनी में फर्क नहीं होता'
सीपी जोशी ने कहा, ''पूरा देश और देश में रहने वाला प्रत्येक नागरिक यही कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार और यह आवाज एक दिन में खड़ी नहीं होती है  पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति जो विश्वास पैदा हुआ है और यह विश्वास तब होता है जब कथनी और करनी में फर्क नहीं होता है, चाहे वह गरीब हो, बुजुर्ग हो, किसान हो युवा हो, हर वर्ग हर वर्ग हो, देश का हर कोना हो, जहां भी जाते हैं सबके मुंह पर एक ही बात है, अबकी बार बोलते ही आवाज आती है 400 पार. 


'10 वर्ष भारी दिखाई देते हैं'
उन्होंने आगे कहा कि 400 पार इसलिए क्योंकि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किया है वह अकलपनिय 60 वर्ष की तुलना में 10 वर्ष भारी दिखाई देते हैं.    देश के विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक उत्थान,  देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ हमारे देश के जवानों के हौसला अफजाई, हर क्षेत्र में जिस तरह से कम हुआ है वह अतुलनीय है. इस लिए अबकी बार 400 पार का यह नारा फिर एक बार मोदी सरकार में तब्दील होगा और प्रचंड बहुमत के साथ फिर एक बार प्रधानमंत्री मोदी की पीएम की शपथ लेंगे.


'असली चेहरा जान चुकी है'
सीपी जोशी ने कहा कि स्पष्ट रूप से एनडीए की सरकार बन रही है, देश की जनता का साथ स्नेह और समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के साथ है, भारतीय जनता पार्टी के साथ है. राजस्थान में बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनके गठबंधन ने देश की जनता को गुमराह किया है जो उनका स्वभाव रहा है. जनता इनका असली चेहरा जान चुकी है. नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए मजबूरी का गठबंधन है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Exit Poll 2024: राजस्थान में BJP और कांग्रेस को कितने-कितने वोट? एबीपी- सी वोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया