Rajasthan News: बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी बोले- 'मंत्रिमंडल विस्तार में कोई पेंच नहीं, जल्द मिलेगी सूचना'
Rajasthan Cabinet Expansion News: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष बीजेपी सीपी जोशी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना दी जाएगी और इसकी पूरी तैयारी हो रही है. उन्होंने पहले की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.
Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा मंत्रिमंडल विस्तार में कोई पेंच नहीं फंसा है. जल्द ही इसकी सूचना दी जाएगी और इसकी पूरी तैयारी हो रही है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला भी बोला है. कानून व्यवस्था के लिए बीजेपी सरकार कृतसंकल्प है. अपराधियों को छोड़ नहीं जाएगा उन्हें पूरी सजा मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने ईआरसीपी पर बड़ा बयान दिया है. जोशी ने कहा दिल्ली में ईआरसीपी पर बड़ी बैठक हो चुकी है. जल्द ही 13 जिलों के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा.
भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल विस्तार में कोई पेंच नहीं फंसा हैं, जल्द इसकी सूचना दी जाएगी : सीपी जोशी, भाजपा अध्यक्ष @cpjoshiBJP @BJP4Rajasthan @abplive pic.twitter.com/k3hqY9FTKn
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) December 28, 2023
इन बातों का किया जिक्र
सीपी जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पूरे देश भर में दौड़ रही है. यह यात्रा राजस्थान में भी एक रिकॉर्ड बना रही है. एक इतिहास बना रही है. उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा में योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं. उसमें भी बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी हो रहा है. इन कैंपों में अब तक 15 लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य की जांच हो चुकी है. इसमें भी प्रदेश में दूसरे स्थान पर राजस्थान आता है. इन स्वास्थ्य कैंप में प्रधानमंत्री ने दवा मिले उनका जांच का परीक्षण हो यह पहली बार देश की जनता देख रही है. इस दिशा में भी बहुत बड़ी संख्या में पीएम सुरक्षा बीमा योजना है.
सीएम की योजनाओं की चर्चा
उन्होंने कहा कि सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक माह के भीतर अनेक फैसले लिए गए हैं. जो सरकार में आने से पहले वादे किए गए थे वो पूरे किये जा रहे हैं. राजस्थान में डबल इंजन की सरकार चल रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: सीपी जोशी बोले- 'राजस्थान में BJP चुनाव में किए वादों पर कायम, पेपरलीक मामले में SIT गठित