CP Joshi Rajasthan BJP President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जोशी ने मंच से कार्यकर्ताओं को कहा कि अगर मुझे जीना देखना चाहते हो तो मेरा नारा आज के बाद से मत लगाना. उन्होंने कहा कि मुझे यह सौगंध दिलानी होगी. उस दौरान वहां पर सीपी जोशी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. नारा लगाना बन्द हो गया था. वहां पर मंच पर कई बड़े दिग्गज नेता बैठे हुए थे. सीपी जोशी ने पीएम मोदी, जेपा नड्डा और अमित शाह के नारे लगाए. उसके बाद कुछ लोग वहां पर सीपी जोशी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.


सीपी जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जैसे एक सामान्य छोटे से कार्यकर्ता को देश के सबसे बड़े राज्य की संगठन की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और देश के गृहमंत्री अमित शाह का दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं. साथ ही राजस्थान के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को प्रणाम करता हूं और अनुरोध करता हूं कि राजस्थान में कहीं भी मेरे फोटो होर्डिंग-बैनर नहीं लगाएंगे. 



इसकी एवेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित के लिए चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को इन होर्डिंग-बैनरों के माध्यम से जनता तक पहुंचाएंगे. देवतुल्य कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद की कामना करते हुए विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे. जिस कदम से कदम मिलाकर चलने के कारण ही जनसंघ के रूप में बोया हुआ बीज आज वटवृक्ष बना है, इसकी भुजाओं को हम ओर बलशाली बनाने का कार्य करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद सीपी जोशी ने सभी का जताया आभार और मोती डूंगरी और गोविंद देवजी का दर्शन किया है.


सतीश पूनियां ने कही ये बात 
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि मुझ जैसे छोटे गांव के किसान परिवार से आए कार्यकर्ता को प्रदेश संगठन में अध्यक्ष पद पर कार्य करने का मौका दिया. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. इन सवा तीन साल के कार्यकाल में सेवा ही संगठन में कार्य किया. साथ ही, देश पर आई कोरोना जैसी महामारी को केन्द्रीय योजना के अंतर्गत जीतकर बाहर आए. पेपरलीक से बेरोजगारी तक कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनहित में कार्य किए और अंत में डॉ. पूनियां ने मंच पर नीचे बैठ सभी कार्यकर्ताओं को प्रणाम किया.


वसुंधरा राजे ने कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने वीडियो संदेश के माध्यम से नवनियुक्त सीपी जोशी को पदभार ग्रहण करने की शुभाकामनाएं दीं. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पदभार ग्रहण कार्यक्रम में आने की इच्छा जाहिर की, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण शामिल नहीं हो सके. वहीं, दूसरी ओर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी भी कार्यक्रम में शामिल होना चाह रहे थे लेकिन राज्यसभा में अनिवार्य उपस्थिति के कारण नहीं आ सके.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: बद्रीराम जाखड़ ने बनाया 'दिल्ली लूटने' का प्लान! कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है उनका ये बयान