Madan Rathore on Rahul Gandhi: राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में भारत की प्रतिष्ठा धूमिल करने का षडयंत्र रच रहे हैं. राठौड़ का कहना है कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय चरित्र, राष्ट्र भक्ति और राष्ट्र सम्मान सीखने की जरूरत है.
मदन राठौड़ ने बयान दिया, "सदन में विपक्ष के नेता विदेश में जाकर भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का षडयंत्र रच रहे हैं. यह घोर निंदनीय और गलत है. भारत का नागरिक विदेश में जाकर ऐसा कृत्य नहीं कर सकता. देश का एक राष्ट्रभक्त नागरिक ऐसा कार्य नहीं करता, लेकिन राहुल गांधी की भाषा खालिस्तान समर्थकों की भाषा जैसी लग रही है."
'अपनी दादी से सीखें राहुल गांधी'
मदन राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी को अपनी दादी से सीख लेनी चाहिए, जो भारत की प्रतिष्ठा के प्रति सख्त रुख रखती थीं. विदेश में भारत के खिलाफ एक शब्द तक बोलने से इनकार करने वाली उनकी दादी का उन्हें अनुसरण करना चाहिए. मदन राठौड़ ने आरोप लगाया, "राहुल गांधी की भाषा खालिस्तान समर्थकों से मिलती है, जो देश को कमजोर करने और सीमाओं पर विवाद पैदा करने का षड्यंत्र रचते हैं."
इस दौरान मदन राठौड़ ने डोकलाम संघर्ष के दौरान राहुल गांधी के चीन में सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की ओर भी इशारा किया. राठौड़ ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अपने घर को संभालना चाहिए, बीजेपी में सबकुछ सामान्य है. यहां कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी एक साथ मिलकर बीजेपी की विचारधारा पर कार्य कर रहे हैं.
'विपक्ष से सर्तक रहने की जरूरत'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि देश में विपक्ष विपरीत हालात पैदा करने का प्रयास कर रहा है. विपक्षी राजनीतिक पार्टियां मिलकर अस्थिरता के साथ देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में हमें विपक्षी दलों के मंसूबे पूरा होने से रोकना होगा. इसके लिए सदस्यता अभियान में देश के हर जिम्मेदार नागरिक को जोड़ते हुए उसे बीजेपी की रीति और नीति समझानी होगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकाय चुनाव से पहले एक होंगे ये 3 निगम? गहलोत सरकार में लिया गया फैसला पलटने के संकेत