Rajasthan Politics: भीलवाड़ा पहुंचने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) का जोरदार स्वागत हुआ. स्वागत समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल और भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी भी मौजूद रहे. मदन राठौड़ ने बीजेपी के सदस्यता को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. प्रदेश में 8 लाख के आसपास नए सदस्य बीजेपी से जुड़े हैं. उन्होंने विधायक अशोक कोठारी के सदस्यता विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विधायक ने पार्टी की रीति नीति और राष्ट्रीयता की भावना से प्रेरित होकर सदस्यता ली है. उन्होंने विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति करने की भी बात कही. उपचुनाव की घोषणा होने के बाद अलग रणनीति बनाई जायेगी. राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोला.


उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति के चलते नए जिले बनाए गए थे. कम से कम 6-7 जिले अवांछित थे. दूदू, केकड़ी और सांचौर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक-एक विधानसभा के जिले विधानसभा चुनाव से पहले बना दिए गए. नवगठित जिलों को लेकर समीक्षा कमेटी बनाई है.


भीलवाड़ा पहुंचने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत


लोगों की वाजिब मांग के अनुसार नये जिले रहेंगे. गैर जरूरी जिलों को समाप्त कर दिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने नए जिलों का गठन किया. नवगठित जिलों से जनता भी खुश नहीं है. 7-8 जिले केवल तुष्टीकरण के लिए बना दिए गये हैं.


उदयपुर रवाना होने से पहले प्रवचन स्थल पर पहुंच कर मदन राठौड़ ने जैन मुनि रामलाल जी महाराज के दर्शन किये. पदभार ग्रहण करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष पहली बार ट्रेन से भीलवाड़ा पहुंचे थे. भीलवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष से मिलने की होड़ लगी रही है. थोड़ी देर भीलवाड़ा में ठहरने के बाद मदन राठौड़ उदयपुर रवाना हो गये. सांसद दामोदर अग्रवाल के निवास पर उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया. 


(रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर)


राजस्थान: भजनलाल सरकार ने होल्ड की IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट, कहां फंसा पेंच? लग रही ये अटकलें