पाली के सुमेरपुर में वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास करने वालों पर बीजेपी अध्यक्ष राठौड़ ने कहा-होगी कड़ी कार्रवाई


जयपुर. 


Rajasthan News: राजस्थान में पाली जिले के सुमेरपुर में वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास किया गया. जिसपर बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हादसे को अंजाम देने के प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


राठौड़ ने जोधपुर और अजमेर रेल मंडल के आला अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ताकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जांच करने के निर्देश दिए हैं वहीं रेलवे पटरियों की सुरक्षा को चाक चौबंद करने के पुख्ता इंतजाम करने के लिए भी निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि देश में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व है जो राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की छवि को धूमिल करने का षडयंत्र रच रहे हैं.  इतना ही नहीं, इन असामाजिक तत्वों द्वारा जानमाल की हानि का भी प्रयास किया गया.


ऐसे टला हादसा


जानकारी के अनुसार रेलवे के सजग कर्मचारियों की बदौलत बड़ा हादसा टल गया.  ऐसे में इन कर्मचारियों की सजगता पर राठौड़ ने प्रशंसा करते हुए रेलवे विभाग द्वारा सम्मानित करवाने की भी सिफारिश की और वहीं दूसरी ओर रेलवे ट्रेक की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले कार्मिकों की लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए.
 
कुछ ऐसी थी घटना


गत सप्ताह पाली के सुमेरपुर जवाई बांध रेलवे स्टेशन के नजदीक अहमदाबाद से आने वाली वंदे भारत ट्रेन के समय कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रेलवे लाइन पर सीमेंट कंकरीट के ब्लॉक रख बडे़ हादसे की साजिश रची थी. वंदे भारत ट्रेन के आने पर इंजन इससे टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस संबंध में रेलवे अधिकारियों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है.


ये भी पढ़ें: भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम में की सीएम ने पूजा, पुलिस बैंड के जवानों को दिए इनाम