राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर में हिंसा (Jodhpur Violence) भड़कने के बाद बीजेपी प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Rajasthan BJP president Satish Poonia) ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. कांग्रेस की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति से प्रदेश में अशांति है. यहां की कानून व्यवस्था चुनौतीपूर्ण और चिंताजनक भी है. 


पुनिया ने पत्र में क्या कहा
बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जोधपुर सांप्रदायिक हिंसा पर राज्यपाल कलराज मिश्र को पत्र लिखा है और निष्पक्ष जांच की कराने का आग्रह किया है. पूनिया ने राज्यपाल को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि उक्त घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो, राज्य सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें ताकि प्रदेश में शांति स्थापित हो सके और सांप्रदायिक घटनाएं न हों. साथ ही इन घटनाओं में लिप्त अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो.


Dungarpur Constable Marriage: डूंगरपुर में ड्यूटी पर तैनात थी महिला कॉन्स्टेबल, पुलिस लाइन में ही निभाई गई शादी की ये रस्म


लगाया ये आरोप
पुनिया ने कहा कि जोधपुर में स्वतंत्रता सेनानी बालमुकंद बिस्सा की प्रतिमा के पास लगा भगवा ध्वज उतारकर वहां इस्लामिक झंडा लगाया गया. तोड़फोड़ के बाद हिंसा की गई. मंगलवार को भी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर अराजकता फैलाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि करौली से यह साबित हो जाता है कि ऐसी हिंसक घटनाएं सरकार के संरक्षण में हो रही हैं.


पूछ दिया ये सवाल
सतीश पूनिया ने पूछा कि कांग्रेस सरकार के समय में ही इस तरह की घटनाएं क्यों होती हैं? उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि अराजक तत्वों को संरक्षण मिलता है और यह संरक्षण इसलिए मिलता है कि एक तरफ पीएफआई को कोटा में रैली की परमिशन देते हैं. दूसरी तरफ रामनवमी और हिंदू नववर्ष के जुलूसों पर प्रतिबंध लगाते हैं.
 
मानवाधिकारों पर चोट-पुनिया
पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तुष्टीकरण के कारण अराजक तत्वों ने एक तरीके से प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. यह चिंताजनक बात है. इस तरह की घटनाएं बहुसंख्यकों के मानवाधिकारों पर चोट हैं. मुझे लगता है कि कांग्रेस के डूबने का बड़ा कारण तुष्टीकरण बनेगा.


Jodhpur History: जानिए राजस्थान के शाही शहर Jodhpur के इतिहास, आबादी और कल्चर के बारे में