Rajasthan News Today: राजस्थान में जल्द ही 6 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. राजस्थान बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि आगामी तीन सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए हमारी टीम तैयार है. 


बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा कि पार्टी की तरफ से जो लक्ष्य मिलेगा उसे पूरा किया जाएगा. उसकी तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के जरिये किये गए कार्यों और योजनाओं को लेकर हम लोगों के बीच में जाएंगे. मुस्लिम समुदाय के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं बेहतर साबित हुई हैं. जिसे लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा काम कर रहा है. 


हमीद खान मेवाती का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का यह सदस्यता अभियान है, समय कम है लेकिन टारगेट जो भी मिलेगा उसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान को किसी खास मकसद से नहीं जोड़ा जाएगा.


पार्टी से जुड़ने के लिए नंबर जारी
अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बीजेपी के सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए पार्टी की ओर से 880-000-2024 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद एक लिंक आएगा, जिस पर इच्छुक अपनी जानकारी भरकर सदस्यता नंबर हासिल कर सकते हैं. 


इसके अलावा क्यूआर कोड और वेबसाइट पर विजिट करके भी सदस्यता हासिल की जा सकती है. यह नंबर 1 सितंबर से एक्टिवेट हो जाएंगे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के मोर्चो, प्रकोष्ठों, मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी विभाग और जयपुर शहर के पार्षदों और पदाधिकारियों को जानकारी दी गई है.


1132 मण्डलों में बीजेपी का वर्कशॉप
अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी 44 जिलों में वर्कशॉप सम्पन्न हो चुकी है, जबकि अभी 1132 मण्डलों में वर्कशॉप हो रही है जो 29 अगस्त तक सभी मण्डलों में समाप्त हो जाएगी. 


इसके बाद 30 और 31 अगस्त को प्रदेश के 51 हजार 736 बूथों पर एक साथ सदस्यता अभियान को लेकर बैठकें आयोजित की जाएंगी. इसके बाद 2 सितंबर को अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सदस्य बनकर श्रीगणेश करेंगे. 


दो चरणों चलाया जाएगा अभियान
डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान के तहत 3 सितंबर को सभी प्रदेशों में सदस्यता अभियान को शुरू करते हुए राज्यों में मुख्यमंत्रियों को सदस्य बनाया जाएगा. आगमी 4 से 5 सितंबर के दौरान जिलों में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी. 


अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान का पहला चरण 2 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा. इसकी समीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरा चरण 1 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगा.


ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सचिन पायलट की आई प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात