Rajasthan BJP Star Campaigners: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान में बीजेपी की तैयारी तेजी से चल रही है. पार्टी की तरफ से 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.
इतना ही नहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और भी कई फायरब्रांड नेता राजस्थान में पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के लिए तैयार हैं.
राजस्थान बीजेपी स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में ये नाम शामिल
1. नरेंद्र मोदी
2. जगत प्रकाश नडडा
3. राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गड़करी
6. मती. स्मृति ईरानी
7. योगी आदित्यनाथ
8. पुष्कर सिंह धामी
9. भूपेन्द्र पटेल
10. डॉ. मोहन यादव
11. मनोहर लाल खटटर
12. सुनील जाखड़
13. मनजिंदर सिंह सिरसा
14. दुष्यन्त कुमार गौतम
15. सी.पी. जोशी
16. भजन लाल शर्मा
17. दीया कुमारी
18. डॉ. प्रेम चंद बैरवा
19. वसुधेरा राज सिंधिया
20. सतीश पूनियां
21. राजेंद्र सिंह राठौड़
22. गजेन्द्र सिंह शेखावत
23. किरोड़ी लाल मीना
24. अर्जुन राम मेघवाल
25. कैलाश चौधरी
26. डॉ. अलका गुर्जर
27. विनय सहस्रबुद्धे
28. विजया रहाटकर
29. वी.सतीश
30. प्रवेश साहिब सिंह
राजस्थान की 24 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार फाइनल
मालूम हो, बीजेपी ने राजस्थान में लोकसभा की 25 में से 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. केवल भीलवाड़ा एक ऐसी सीट है, जहां उम्मीदवार के नाम पर मंथन चल रहा है. माना जा रहा है कि इस बार भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया की जगह पार्टी किसी और नेता को चुनावी मैदान में उतार सकती है.
दो चरणों में होगा राजस्थान का लोकसभा चुनाव 2024
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार चुनाव आयोग ने राजस्थान लोकसभा चुनाव 2 चरणों में संपन्न कराने का फैसला लिया है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल 2024 को होगा, जिसमें 12 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं, दूसरा चरण 26 अप्रैल को है, जिसमें 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Watch: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के कार्यक्रम में चंद्रभान सिंह आक्या के करीबी से धक्का मुक्की, Video Viral