Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी (cp joshi ) ने चुनाव के मद्देनजर राजस्थान बीजेपी के 20 नेताओं को संभाग में बड़ी जम्मेदारी दी है. ये वो पदाधिकारी हैं, जिन्हे कुछ दिन पहले संगठन में जगह में मिली है. इसमें बड़े चेहरे के रूप में राजसमंद की सांसद दिया कुमारी और पूर्व मंत्री सीआर चौधरी का नाम शामिल है. अध्यक्ष जोशी ने अब संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है. चुनाव के मद्देनजर जोशी ने लगातार काम शुरू किया है. जिन नेताओं को ये जिम्मेदारी दी गई है उनमें से कई विधायक और सांसद नहीं हैं. लेकिन, संगठन ने इन्हें महत्वूर्ण माना है. 


किसे कहां की मिली जिम्मेदारी? 


सात संभागों के प्रभारी और सहप्रभारी की लिस्ट में बीकानेर संभाग का प्रभारी सीआर चौधरी, सहप्रभारी, श्रवण सिंह बगड़ी और जोगेंद्र राहपुरोहित को बनाया गया है. वहीं जयपुर संभाग का प्रभारी भजन लाल शर्मा को बनाया गया है. उनके साथ सहप्रभारी के रूप में भानुप्रताप सिंह, ओम प्रकाश भड़ाना, सत्यनारायण चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है. भरतपुर संभाग के प्रभारी के रूप में हेमराज मीणा को जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ सोमकान्त शर्मा को लगाया गया है. अजमेर संभाग के प्रभारी के रूप में दिया कुमारी को लगाया गया है. सहप्रभारी विजेंद्र पूनियां, अतर सिंह भड़ाना को बनाया गया है.


इसी तरह जोधपुर संभाग में जगवीर छाबा को प्रभारी बनाया गया है. उनके साथ सहप्रभारी के रूप में प्रमोद सामर और प्रियंका मेघवाल को जिम्मेदारी मिली है. उदयपुर में संभाग प्रभारी के रूप में दामोदर अग्रवाल, सांवलाराम देवासी, मिथलेश गौतम को बनाया गया है. वहीं कोटा संभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी मुकेश दाधीच तो सहप्रभारी के रूप में धर्मेंद्र गहलोत को मौका मिला है. 


अभी कुछ और मिलेगी जिम्मेदारी 


सूत्रों का कहना है कि अभी तो संभाग वार ये जिम्मेदारी तय की गई है. आने वाले दिनों में कई और नेताओं को जिलेवार जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके लिए लिस्ट तैयार की जा रही है. अगस्त में ये लिस्ट आ सकती है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: 'अगर सच बोलना गुनाह है तो मैं ये गुनाह....', मंत्री पद से बर्खास्त होने पर बोले राजेंद्र गुढ़ा