Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर ट्विटर के जरिए जमकर हमला बोला. सीएम गहलोत ने कहा कि मेरी उपस्थिति में राजनीतिक बयान देकर पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करने से बचना चाहिए था. अब सीएम गहलोत के बयान पर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने जवाब दिया है. बीजेपी राजस्थान ने ट्विटर पर करीब दो मिनट का एक वीडियो जारी किया है जिसमें सीपी जोशी, सीएम गहलोत को संबोधित करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि जो काम कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान नहीं किया वह पीए मोदी ने महज 9 साल में कर दिखाया है. 


सीपी जोशी ने कहा, 'अशोक गहलोत जी अटकाने, लटकाने और भटकाने की बात न करें. भारत जब आजाद हुआ तो उस वक्त दुनिया के अनेक देश आजाद हुए. आज वे विकिसत राष्ट्र की श्रेणी में खड़े हो गए. इतने दशकों के बाद भी हिंदुस्तान इस स्थिति में क्यों रहा. इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो कांग्रेस पार्टी है. यहां न तो बुनियादी सुविधाएं पहुंचीं, न बिजली पहुंची, न पानी पहुंचा, न बैंक का खाता खुला और न गरीब का आवास बना. इन 60 सालों में आपने देश में राज किया. भ्रष्टाचार की राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया. भाई भतीजावाद, क्षेत्रवाद और मुद्दे से भटकाने के अलावा कुछ नहीं किया. जो आप 60 साल में नहीं कर पाए वह पीएम मोदी ने 9 साल में कर दिया.'



जहरीला शब्द कैसे इस्तेमाल करते हैं- सीपी जोशी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, 'आज आप जिसे  मिटाने और खत्म करने की बात करते हैं. आज उनके पास 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद, स्नेह और विश्वास है. आज आप जहरीला और न जाने कैसा शब्द इस्तेमाल करते हैं.  वह सारा जहर शिव की तरह पीकर भारत को दुनिया का सिरमौर बनाने के लिए दिनरात काम करते हैं. आपने इन वर्षों में देश को बांटने और भटकाने के अलावा कोई काम नहीं किया. इसलिए सीएम गहलोत को अपना इतिहास देखना चाहिए.' 


सीएम गहलोत ने कही थी यह बात
सीएम गहलोत ने कहा, 'आज के पीएम मोदी के भाषण का अर्थ ऐसा था जैसे किसी 21 साल के नौकरी में आए युवा को बोला जाए कि आप 20 साल पहले ही नौकरी में क्यों नहीं आ गए. मैं पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करना चाहूंगा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में सरकारी कार्यक्रमों में आपको अपने पूर्ववर्ती नेताओं का अपमान करने की बजाय उनका धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उन्होंने ऐसा देश पीएम मोदी को सौंपा जिसके कारण आज वो दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व कर पाते हैं.' सीएम गहलोत ने इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकाल में हुए कार्यों को भी गिनाया. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan: जानें- कब- कब लगे सीएम गहलोत के सामने मोदी- मोदी के नारे, कैसा रहा मुख्यमंत्री का रिएक्शन?