Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में हुए धर्मांतरण के मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि राजस्थान कितना असुरक्षित है, इसका नमूना धर्मांतरण से पता चल रहा है. राज्य में लव जेहाद और लैण्ड जेहाद की घटनाएं होती रही हैं. आवाज उठाने पर यह घटनाएं कुछ दिनों के लिए रुकती हैं, लेकिन फिर शुरू हो जाती हैं. सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.  


सीएम पर साधा निशाना
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार घटना के समय सोती रहती हैं. जिसके कारण कमजोर लोगों को सुनियोजित तरीके से टारगेट किया जाता है. राजस्थान में धर्मांतरण के मामलों में भोले, आर्थिक कमजोर और निर्बल लोगों को टारगेट किया जा रहा है और उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है. इसके साथ ही सतीश पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा. सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं और उनकी नाक के नीचे से यह हो रहा है. वह कार्रवाई भी नहीं कर रहे हैं. इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि धर्मांतरण कराने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. 


Watch: कोटा में JVVNL के स्टोर में लगी भीषण आग, विद्युत उपकरण सहित लाखों का सामान जलकर राख


राज्य सरकार पर लगाया आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि धर्मांतरण कराने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि धर्मांतरण को राज्य सरकार को संरक्षण प्राप्त है. कांग्रेस की तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के तार भी इससे जुड़े हो सकते हैं. सतीश पूनिया ने मांग कि की इस घटना की निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए और आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो.