प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को अपने मेवाड़ दौरे के दौरन राजसमंद का दौरा किया. उन्होंने नाथद्वार पहुंच कर श्रीनाथ जी मंदिर में भी दर्शन किया. राजसमंद पहुंचे पूनिया ने यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की एक सभा को भी संबोधित भी किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस मौके पर बूंदी में 15 साल की एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हाल ही में एक आरटीआई कार्यकर्ता पर हुए हमले का हवाला देते हुए राज्य के कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान जैसे एक शांतिपूर्ण राज्य को क्राइम कैपिटल बना कर रख दिया है.


राजसमंद में उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा के दौरान कांग्रेस को और भी कई मुद्दों पर घेरा. पूनिया ने कांग्रेस पर वादाखिलाफ़ी करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश की सरकार पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया. बेरोज़गारी के मसले पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि आदिवासी युवा रोजगार मांग रहे हैं लेकिन सरकार उन्हें रोजगार नहीं दे रही है और मौजूदा समय में राजस्थान में बेरोजगारी दर 27% पर है. अपराधों के विषय में बोलते हुए पूनिया ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान जैसा शांतिपूर्ण राज्य अपराध की राजधानी बन गया है.


Delhi Night Curfew: दिल्ली में आए कोरोना के 331 नए मामले, आज रात से लागू होगा नाइट कर्फ्यू | जानें किसे मिलेगी छूट


पूनिया ने इस सभा में हाल ही में कांग्रेस द्वारा राज्य में महंगाई के खिलाफ़ आयोजित किए गए रैली पर भी निशाना साधा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी यहां आकर महंगाई के खिलाफ़ रैली करते हैं लेकिन पूरे देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और आराजकता जो है उसके मूल में कांग्रेस ही है. उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में सबसे महंगी बिजली राजस्थान में ही है. एक गांव कई सालों से बिजली बिलों का बहिष्कार कर रहा है. राज्य में डीजल और पेट्रोल पर लगने वाला अधिक वैट महंगाई बढ़ने का प्रमुख कारण है. पड़ोसी राज्यों से तुलना करते हुए पूनिया ने कहा कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में राज्य में ईंधन की कीमतें काफ़ी महंगी है.