Rajasthan Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरने की बड़ी योजना बनाई है. दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनियां, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने राजस्थान के बीजेपी सांसदों के साथ बैठक कर इसकी रणनीति बनाई. बीजेपी ने तय किया है कि अप्रैल के मध्य तक जिलों में जनाक्रोश घेराव किया जाएगा. बैठक में प्रदेश की संगठनात्मक कार्य योजना की समीक्षा, आगामी कार्ययोजना पर चर्चा, मिशन 2023 और 2024 और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित विभिन्न जनहित व संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई.  


क्या बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष?


सतीश पूनियां ने बताया कि हर लोक सभा सत्र के दौरान पार्टी के राजस्थान के हमारे लोक सभा और राज्य सभा के सांसदों की संयुक्त बैठक होती है. इस बैठक में प्रदेश के संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होती है. आज की बैठक में पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान, जिला जन आक्रोश घेराव अभियान पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जिस तरीके से आत्मनिर्भर किया जा रहा है. वह लाभार्थी हमारे शुभचिंतक, समर्थक और मतदाता बने, कुल मिलाकर एक सारगर्भित बैठक हुई. इसमें एक समग्र चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में पार्टी के केंद्रीय नेताओं के प्रदेशभर में प्रवास होंगे. उनको लेकर भी चर्चा की गई. अच्छी सार्थक बैठक हुई.


क्या होगी बीजेपी की रणनीति?


बीजेपी नेताओं की इस बैठक में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ संपूर्ण किसान कर्जामाफी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बिगड़ी कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में राजस्थान के प्रत्येक जिले में बीजेपी जनाक्रोश घेराव कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसकी शुरुआत 16 मार्च को भरतपुर से हुई थी. उन्होंने बताया कि 27 मार्च को प्रतापगढ़ में जिला जनाक्रोश का आयोजन होगा. अप्रैल के मध्य तक यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा. इससे पहले प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनआक्रोश यात्रा और आंदोलन हो चुका है. 


ये भी पढ़ेंL- Right To Health Bill: इमरजेंसी में इलाज का पैसा भी देगी राज्य सरकार, राजस्थान में पारित हुआ 'राइट टू हेल्थ' बिल