Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया (Rajasthan BJP State President Satish Poonia) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पूछा है कि राहुल गांधी राजस्थान को अपराधों से कब मुक्ति दिलाएंगे? आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदेश में 8 लाख 31 हजार मुकदमे दर्ज हैं.


सतीश पूनिया ने रोज एक सवाल पूछने का किया था एलान


सतीश पूनिया ने कहा कि महिला अपराध 37 प्रतिशत, 27 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 38 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के मामले हैं. पूनिया ने कल राहुल की राजस्थान में 18 दिन की यात्रा के दौरान रोजाना एक सवाल पूछने का एलान किया था. मंगलवार को सतीष पूनिया का दूसरा सवाल है.


प्रियंका गांधी के नारे पर सतीश पूनिया ने उठाए सवाल


सतीश पूनिया ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नारे 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या प्रियंका प्रदेश की महिलाओं की लड़ाई लड़ने के लिए आएंगी ? 1.5 लाख से ज्यादा मुकदमे महिला अपराध के दर्ज हैं. लड़कियों के साथ रेप की 26 हजार से ज्यादा घटनाएं हुई हैं. सतीश पूनिया राहुल गांधी के राजस्थान आने से पहले भी हमलावर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पर्यटन पर आनेवाले राहुल कम से कम कांग्रेस सरकार की सुध ले लेते.


Kota: राहुल गांधी से मिलने जा रहे BJP किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पुलिस पर पथराव


'राजस्थान को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे राहुल?'


राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब राहुल दिलाएंगे? उन्होंने कहा कि 200 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा का रथ निकल रहा है. जन आक्रोश रथ यात्रा के माध्यम से सरकार की वादाखिलाफी को उजागर किया जा रहा है. सतीश पूनिया के मुताबिक मोदी सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाने का काम भी जन आक्रोश रथ यात्रा कर रही है और संगठन की मजबूती का काम भी हो रहा है.