Rajasthan News: राजस्थान के बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया एक दिवसीय भरतपुर दौरे पर रहे. इस दौरान पूनिया ने संभाग के सबसे बड़े महारानी जया कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया था. उद्घाटन कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए उन्होंने रीट में नकल को लेकर जमकर हमला बोला.
सतीश पूनिया ने कहा की रीट की चीट तकनीकी राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा राजीव गांधी स्टडी सर्किल के माध्यम से की गई है. पूनिया ने अपने संबोधन में कहा की रीट की परीक्षा को देखते हुए लड़का और लड़की की सगाई हो गई, क्योंकि दोनों ने रीट की परीक्षा दी थी. सुभाष गर्ग की राजीव गांधी स्टडी सर्किल में ऐसी चीट हुई की पेपर लीक हो गया. पेपर तभी लीक होता है जब सरकार लीक होती है .
'कुछ महीने कुंवारे रह लो फिर कराएंगे शादी'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा की रीट की परीक्षा लड़का और लड़की दोनों ने ही दी थी और रीट की परीक्षा के चलते दोनों की सगाई भी हो गई, लेकिन पेपर लीक हो गया. परीक्षा केंसिल हो गई. जिस लड़के की सगाई हुई थी उस लड़के ने लड़की को फोन किया था की शादी का क्या इरादा है तो लड़की ने कहा शादी केंसिल तो लड़का बोला क्यों तो लड़की बोली जब रीट केंसिल हो गई तो फिर शादी का क्या काम है. शादी तभी होगी जब नौकरी लगेगी. अशोक गहलोत कह रहे थे की नौकरी की गुंजाइश नहीं है. 7- 8 महीने और कुंवारे रह लो हमारी सरकार बनेगी तो नौकरी भी लगेगी और सभी की शादी भी करवा देंगे.
सतीश पूनिया ने कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की आज जनता में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जो आक्रोश है वह जगजाहिर है और यही वजह है कि प्रदेश में लूट हत्या और रेप की बढ़ती वारदातों से आम जनता परेशान है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी और राजस्थान से कांग्रेस पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
डॉ. सुभाष गर्ग ने किया पलटवार
राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, "कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियां है उनसे बौखला गए है. झूठे आरोप- प्रत्यारोप करते हैं. मुद्दों की बात नहीं करना चाहते है. केंद्र सरकार के बजट से राजस्थान को क्या मिला है. कर्नाटक में चुनाव है तो विशेष पैकेज दे दिया है. राजस्थान में भी तो चुनाव आ रहा है राजस्थान को भी स्पेशल पैकेज देना चाहिए था."
'झूठे सपने दिखाती है बीजेपी'
सतीश पूनिया के कांग्रेस परमानेंट डिलीट हो जाएगी वाले बयान पर डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा, "हिमाचल में क्या हुआ है हिमाचल में बड़ी ताल ठोक रहे थे अब कर्नाटक में भी पता चल जाएगा क्या होना है. देश की जनता समझ चुकी है कि बीजेपी सिर्फ झूठे सपने दिखाती है."
'पूनिया पहले अपनी जमीन संभालें'
डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा, "मुझे सतीश पूनिया के वक्तव्य पर हंसी आती है. सतीश पूनिया पहले अपनी जमीन संभालें. मुझे तो आशंका है कि है पूनिया प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे या नहीं रहेंगे. विपक्ष में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी ही है जिसका पूरे देश में वोट बैंक है. बीजेपी राजस्थान में पूरी तरह फेल हो चुकी है. उनके पास कोई मुद्दे नहीं है. झूठे आरोप लगाकर युवाओं को गुमराह करके जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है जनता समझ चुकी है. बीजेपी के लोग भी थी कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार रिपीट हो सकती है. कांग्रेस के आलाकमान प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सारी चीजों पर नजर रखे हुए है जिससे बीजेपी को शिकस्त दे सकें."
ये भी पढ़ें