Rajasthan News: राजस्थान में धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर विपक्ष गहलोत सरकार पर हमलावर है. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आज गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि धर्मांतरण को रोकने के लिए सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया है. 


'तेजी से बढ़े मामले'
सतीश पूनिया ने कहा, "राजस्थान में इस तरह की घटनाएं पहले भी होती रही हैं. लेकिन अभी लगता है कि ये बहुत सुनियोजित तरीके से हो रही हैं. मुख्यमंत्री का नजरिया अलग हो सकता है लेकिन राजस्थान में धर्मांतरण की घटनाओं में एक साथ बढ़ोतरी हुई है. पहले यदाकदा होती थी लेकिन राजधानी में होना चुनौतीपूर्ण है."


 






'बड़े पैमाने पर हो रहा काम'
पूनिया ने आगे कहा, "ईसाई और इस्लाम ये दो कन्वर्जन आमतौर पर स्टैब्लिश हैं, जिनके बारे में घटनाएं आती हैं, पर धरातल पर विग्रह पैदा करना, देवी देवताओं का अपमान करना, उनके प्रति अनुरक्ति पैदा करना. इस तरह का उपक्रम बड़े पैमाने हुआ है और ये तभी होता है जो इस तरह के एलिमेंट हैं जो समाज के खिला हैं धर्म के खिलाफ हैं उनको ये अवसर तब मिलता जब उन पर सख्ती नहीं होती है."


'सरकार ने नहीं लिया एक्शन'
उन्होंने आगे कहा, "सरकार की तरफ से कोई प्राथमिकता नहीं होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ न कोई एक्शन लिया है और न ही कोई प्लान बनाया है, ये चिंताजनक तो है ही लेकिन इस तरह की घटनाओं से समाज में विग्रह पैदा होता है."