Bharatpur News: राजस्थान प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया आज भरतपुर पहुंचे, जहां उनका जगह-जगह  कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पूनिया यहां एक निजी होटल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वे आज डीग उपखंड के पसोपा गांव जाकर में संतों से भी मुलाकात करेंगे.


'सरकार ने नहीं लिया संज्ञान' 
वहीं अपने भरतपुर दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने खनन के खिलाफ 551 दिन से चल रहे साधुओं के धरने और बाबा विजय दास के आत्मदाह के मामले को लेकर गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि 551 दिन के आंदोलन में सरकार ने संज्ञान नहीं लिया जिसके बाद बाबा विजय दास ने आत्मदाह की.


'कांग्रेस कर रही राजनीति' 
भरतपुर में सतीश पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रैंस के दौरान कहा, "साधु संतों के धरने और बाबा विजय दास के आत्मदाह को लेकर कांग्रेस राजनीति कर रही है जो कांग्रेस के चरित्र में ही है. बीजेपी तो जो पक्ष सही है उसके पक्ष में खड़ी है. इस इलाके में आस्था का केंद्र है 84 कोस परिक्रमा का, उस इलाके के पहाड़ों में वैध और अवैध खनन होता रहा, उससे आस्था को प्रहार होता रहा. 551 दिन के आंदोलन में सरकार ने संज्ञान नहीं लिया. उसकी परिणीति बाबा विजय दास के आत्मदाह से हुई. हम लोग उनके साथ खड़े हैं आस्था के साथ खड़े हैं. कांग्रेस बीजेपी पर राजनीति का आरोप लगा रही है जबकि जनता जानती है कौनसा पक्ष सही है."


'सीबीआई को सौंपनी चाहिए थी जांच'
बाबा विजय दास के आत्मदाह की CBI जांच को लेकर सतीश पूनिया ने कहा, पक्षइस मामले में सरकार नैतिक होती तो CBI को जांच सौंपती. सरकार डरी हुई है क्योंकि सरकार के नुमाइंदे ही खनन में लिप्त हैं. भारतीय जनता पार्टी सही पक्ष के साथ है . इस पूरे इलाके में जो धार्मिक आस्था का प्रतीक है वहां वैध और अवैध खनन होता रहा और लोगों की आस्था पर प्रहार होता रहा. बीजेपी साधु-संतों और धार्मिक भावनाओं व साधु-संतों के नैतिक पक्ष के साथ खड़ी हुई है.


ये भी पढ़ें


Muharram 2022: अजमेर में मोहर्रम से पहले ताजिए बनाने में जुटे अकीदतमंद, आशूरा पर निकलेगा जुलूस


Har Ghar Tiranga: भारत-पाक सीमा के रेतीले टीलों पर जवानों ने फहराया तिरंगा, आजादी के 75 साल पूरे होने का मनाया जश्न