Rajasthan News: बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला,सुधांशु त्रिवेदी बोले-'चिंता मत करिये,लाल डायरी की लाली चारों ओर...'
Rajasthan Lal Dairy: लाल डायरी के जो पन्ने सामने आये हैं उस पर राजस्थान बीजेपी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है. इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने निशाना साधा है.
Rajasthan Lal Dairy: एक तरफ जहां राजस्थान में बीजेपी लाल डायरी को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है वहीं अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी लाल डायरी को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर हमला कर रहा है. उसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (sudhanshu trivedi ) ने कहा कि 'लाल डायरी' (lal dairy) के पन्ने अब बाहर आ गए हैं और जो कुछ उसमें लिखा गया है उसके बाद कांग्रेस के लोगों को शर्मसार हो जाना चाहिए. यह बेहद दुखद घटनाक्रम है.
उन्होंने कहा कि चिंता मत करिये आने वाले समय में इस लाल डायरी की लाली चारों तरफ नजर आएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने विधान सभा में लाल डायरी का मुद्दा उठाया था. वो बेहद ही दुखद है. उन्होंने कहा इसी तरीके से राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बोफोर्स मामले को भी उठाया था. जिसका नतीजा सबके सामने है. ये बातें खुद त्रिवेदी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है.
अलवर की घटना का जिक्र
सुधांशु त्रिवेदी अपराध की घटनाओं का जिक्र करते हुए राजस्थान सरकार पर हमला बोला है. अलवर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और भीलवाड़ा में कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक विधायक ने खुद अपने आप को असुरक्षित होने की बात कही थी. ये आरोप नहीं है. यह सबसे अलग मामला है. त्रिवेदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये जो अपराध की घटनाएं हो रही हैं वो पिछले कुछ दिनों में एक जैसी ही है. लगता है कि अपराधियों के मन में सरकार और कानून का कोई डर नहीं रह गया है. इसलिए घटनाएं बढ़ रही है.
लाल डायरी बना चुनावी हथियार
बीजेपी में लाल डायरी को लेकर सक्रियता बढ़ गई है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी इस लाल डायरी को चुनावी मुद्दा बना सकती है. इसे पार्टी चुनाव में प्रचार का प्रमुख हिस्सा बना सकती है. लाल डायरी के पन्नों में जो बातें सामने आ रही हैं उसे गांव-गांव तक पहुंचाने का काम कर सकती है. पिछले दिनों पीएम ने अपनी सभा में ये बातें कह दी थीं, तभी से इस बात के संकेत मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: हरियाणा के नूंह की हिंसा के विरोध में बजरंग दल ने फूंका आतंकवाद का पुतला, सरकार पर लगाए ये आरोप