BJP आज प्रदेश में 'आपातकाल' पर जिला मुख्यालयों पर करेगी विचार संगोष्ठी, मनाएगी काला दिवस
Rajasthan BJP: बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है, '25 जून को ही 1975 में इंदिरा गांधी ने ‘आपातकाल’ की घोषणा की थी. बीजेपी संविधान का सम्मान करती है जबकि इसकी हत्या का काम कांग्रेस ने कई बार किया है.'
![BJP आज प्रदेश में 'आपातकाल' पर जिला मुख्यालयों पर करेगी विचार संगोष्ठी, मनाएगी काला दिवस Rajasthan BJP to Celebrate Black Day on 49 Years of Emergency in India symposium in Party Office ANN BJP आज प्रदेश में 'आपातकाल' पर जिला मुख्यालयों पर करेगी विचार संगोष्ठी, मनाएगी काला दिवस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/47cad905afa930f3da68476c1bb617f31719277827350584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
49 Years of Emergency in India: राजस्थान में बीजेपी ने 'आपातकाल' दिवस को पूरी तरह से भुनाने का प्लान बनाया है. प्रदेश भर में बीजेपी विचार गोष्ठी करके आपातकाल के बहाने कांग्रेस पर हमला बोलने की तैयारी में है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अब कॉग्रेस के 'संविधान बचाने' वाले मुद्दे पर आपातकाल के जरिए घेरने की तैयारी है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी का कहना है कि बीजेपी 25 जून को भारतीय लोकतंत्र के काले दिवस के रूप में मनाएगी.
25 जून के दिन ही 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘आपातकाल’ की घोषणा की थी. बीजेपी संविधान का सम्मान करती है जबकि संविधान की हत्या का काम कांग्रेस पार्टी ने कई बार किया है. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आपातकाल है. ऐसे में बीजेपी प्रदेशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर विचार संगोष्ठी आयोजित करेगी.
किसे जोड़ा जा रहा है
बगड़ी की मानें तो बीजेपी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर इस काले दिन के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन करेगी. इस दौरान प्रबुद्ध जन, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, विद्यार्थी, नौजवान सहित बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थिति रहेंगे. इस गोष्ठी में बीजेपी की ओर से सभी पदाधिकारियों को जिला अनुसार जिम्मेदारी दी गई है.
इसमें बीजेपी की प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर बतौर मुख्य अतिथि दौसा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी. वहीं जयपुर शहर में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक ओंकार सिंह लखावत, जयपुर देहात उत्तर में राज्यसभा सांसद मदन राठौड, जयपुर देहात दक्षिण में प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
इन्हें यहां मिली है जिम्मेदारी
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां नागौर, अरूण चतुर्वेदी टोंक, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा भीलवाडा, सीआर चौधरी चित्तौडगढ़, प्रभुलाल सैनी कोटा शहर, प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत चूरू, ओमप्रकाश भडाणा झुंझुनूं, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया हनुमानगढ, वासुदेव चावला सीकर, भूपेंद्र सैनी अलवर उत्तर और आईदान सिंह भाटी जोधपुर देहात उत्तर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इसी प्रकार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढे़ं: उदयपुर शहर के बीच लवकुश वाटिका, पर्यटकों को बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)