BJP Protest in Rajasthan over Water Problem: राजस्थान में भीषण गर्मी का ये आलम है कि आम लोग तो किया मवेशी भी बेहाल हैं. गर्मी (Heat) के चलते पानी की किल्लत (Water Problem) से परेशान लोग अब सड़कों पर उतरना शुरू हो गए हैं.  बृहस्पतिवार को जोधपुर (Jodhpur) में कई जगह सड़कों पर रास्ता रोककर प्रदर्शन किया गया. हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में मटका फोड़ प्रदर्शन कर विरोध जताया गया. पेयजल समस्या को लेकर एससी को ज्ञापन भी सौंपा गया. पेयजल की समस्या को लेकर बीजेपी चौपासनी मंडल ने मटकियां फोड़ कर प्रदर्शन किया. ज्ञापन में बताया गया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी है, उसे सुचारू रूप से चालू करवाया जाए.


बीजेपी ने किया मटकी फोड़ आंदोलन 
बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी के नेतृत्व में जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव किया गया और मटकी फोड़ आंदोलन किया गया. लोगों ने कहा कि, क्षेत्र में अधिकारी और टैंकर वालों के बीच सांठ-गांठ हो रखी है जिसकी वजह से जनता त्रस्त हो गई है. समय सीमा के अनुसार पानी नहीं आ रहा है. पानी की गुणवत्ता को लेकर जांच नहीं की जाती है, क्षेत्र में कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है. 


प्रदर्शन में शामिल हुए  महिलाएं, पुरुष और बच्चे
जोधपुर के बोरानाडा क्षेत्र के पाल रोड पर ग्रामीणों ने पानी की किल्लत के चलते हाईवे को जाम कर धरना प्रदर्शन किया. क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्या है कि कई-कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है. टैंकर से पानी मंगवाकर जीवन यापन कर रहे हैं. इस धरना प्रदर्शन में कई महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए. सड़क पर पत्थर लगाकर रास्ता रोका गया.




किया जा रहा है भेदभाव 
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के रहवासियों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए मटका फोड़ प्रदर्शन किया और बताया कि क्षेत्र में बीजेपी की जीत हुई थी, यहां पर बीजेपी विधायक है इसलिए भेदभाव किया जा रहा है. इसी के चलते पानी की कटौती अधिक की जा रही है. इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी, युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष घनश्याम वैष्णव, पूर्व मंडल अध्यक्ष ज्ञानदेव जांगिड़, हुकम सिंह इंदा, चौपासनी मंडल अध्यक्ष हेमंत जाययानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.


ये भी पढ़ें: 


Temple Demolition: अलवर में मंदिर पर बुलडोजर चलाने का मामला, अब गुलाबचंद कटारिया ने कही ये बात


Rajasthan News: अजमेर में बुजुर्ग महिला ने जमा किए थे 9.50 लाख रुपये, नेवी ऑफिसर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप